Navjot Singh Sidhu Meets Priyanka Gandhi: पंजाब कांग्रेस के नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का एक सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है. काफी समय से राजनीति से दूर दिख रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार (10 जनवरी) की शाम वायनाड सांसद प्रियंका गांधी के साथ तस्वीर शेयर की, जिसके बाद से अटकलों का माहौल बन गया है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने एक्स पर पोस्ट की गई फोटो के साथ कैप्शन लिखा, "ग्रेस पर्सोनिफाइड... भारतीय राजनीति की 'आयरन लेडी' प्रियंका गांधी से आज हुई मुलाकात". नवजोत सिंह सिद्धू के इस नए पोस्ट से कयास लगाए जा रहे हैं कि वो एक बार फिर राजनीति में एक्टिव हो सकते हैं. वहीं, दिल्ली चुनाव से पहले ये तस्वीर कई संकेत दे रही है. माना जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली चुनाव प्रचार में भी एक्टिव दिख सकते हैं.
लोकसभा चुनाव लड़ने से कर दिया था इनकार
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इलेक्शन लड़ने से इनकार कर दिया था. उस दौरान कांग्रेस सिद्धू को पटियाला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाना चाहती थी, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा से अनबन की खबरों के बीच सिद्धू चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे. इसके बाद कांग्रेस ने धर्मवीर गांधी को टिकट दिया था.
बीजेपी में जाने के लग रहे थे कयास
साल 2024 की शुरुआत में ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं के बीच सिद्धू ने प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी. दरअसल, सिद्धू ने लगातार पंजाब कांग्रेस की बैठकों से दूरी बना रखी थी. कांग्रेस आलाकमान की बैठकों में शामिल नहीं होते थे और अपनी अलग ही रैलियां करते थे. इसके बाद से अटकलें लगने लगी थीं कि वह बीजेपी में जा सकते हैं. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं. खुद नवजोत सिंह सिद्धू भी उन अटकलों का खंडन करते रहे.
पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली थी हार
10 मार्च 2022 को पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों में नवजोत सिंह सिद्धू को हार का सामना करना पड़ा था, जिससे उनके राजनीतिक करियर को काफी नुकसान पहुंचा. पंजाब में आम आदमी पार्टी की लहर के बीच अमृतसर पूर्वी सीट से नवजोत सिंह सिद्धू को हार मिली और आप की जीवन जोत कौर ने बड़ी जीत हासिल की थी. उस दौरान सिद्धू ने मुख्यमंत्री बनने के सपने देखे थे, लेकिन उनका हाथ से विधायकी भी चली गई थी. साल 2022 से ही पंजाब कांग्रेस के नेताओं में सिद्धू के खिलाफ नाराजगी दिखती थी.
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के बाद से ही नवजोत सिंह सिद्धु सक्रिय राजनीति से दूर हो गए थे. हालांकि, अब प्रियंका गांधी के साथ उनकी तस्वीर सामने आने से कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद कांग्रेस आलाकमान से सकारात्मक चर्चा हुई है और इस दिल्ली चुनाव में सिद्धू किसी भूमिका में दिख सकते हैं.
सिद्धू संभाल चुके हैं कई बड़े पद
जानकारी के लिए बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू साल 2004 से लेकर 2014 तक अमृतसर पंजाब से लोकसभा सांसद रहे. इसके बाद 2016 में कुछ समय के लिए राज्यसभा भी गए. साल 2017 से 2019 तक सिद्धू पंजाब की तत्कालीन अमरिंदर सिंह सरकार में टूरिज्म मिनिस्टर थे. इसके बाद साल 2021-22 में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद की भी जिम्मेदारी संभाली.
यह भी पढ़ें: नई एग्रीकल्चर मार्केटिंग पॉलिसी के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा, मसौदे की कॉपियां जलाकर निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च