Punjab News: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और प्रशांत किशोर के बीच हुई मुलाकात ने नए कयासों को जन्म दे दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर पहले से ही पार्टी लाइन के खिलाफ काम करने के आरोप लग रहे हैं. इस बीच प्रशांत किशोर के साथ हुई उनकी मुलाकात पंजाब की राजनीति में नई संभावनाए पैदा कर सकती है.
प्रशांत किशोर ने मंगलवार को ही कांग्रेस के साथ जुड़ने का ऑफर रिजेक्ट किया. इस बात के सामने आने के कुछ ही देर बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रशांत किशोर के साथ मुलाकात की तस्वीर को शेयर किया. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में नया फ्रंट बना सकते हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू लगातार उन नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं जिन पर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोपों को लेकर कार्रवाई कर रही है. हाल ही में कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने इन नेताओं से मुलाकात करने को लेकर सिद्धू पर भी कार्रवाई करने के संकेत दिए थे.
सिद्धू बना सकते हैं अलग फ्रंट
कांग्रेस ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को भी पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है. सुनील जाखड़ के साथ रहे तमाम मतभेदों के बावजूद नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल में ही उनसे मुलाकात की थी. इसलिए भी ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू इन नेताओं को साथ लेकर पंजाब से जुड़े मुद्दों पर एक फ्रंट बना सकते हैं.
पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही नवजोत सिंह सिद्धू राज्य से जुड़े मुद्दों पर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेर रहे हैं. हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्व विधायकों के एक गूट के साथ राज्यपाल से भी मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बारे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा को कोई जानकारी नहीं थी. नवजोत सिंह सिद्धू की इन कोशिशों को 2024 में वापसी करने के तौर पर भी देखा जा रहा है.
कांग्रेस में मचे घमासान के बीच प्रशांत किशोर से मिले नवजोत सिंह सिद्धू, फोटो ट्वीट कर कही यह बात