Punjab News: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू बड़ी मुश्किल में फंसते हुए नज़र आ रहे हैं. कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं. कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने साफ किया है कि अब कांग्रेस में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उसके लिए चाहे कितना भी सख्त कदम क्यों ना उठाना पड़े.


पंजाब कांग्रेस की ओर से चंडीगढ़ पार्टी ऑफिस में अमरिंदर सिंह राजा की ताजपोशी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी ऑफिस तो पहुंचे लेकिन उन्होंने प्रोग्राम में हिस्सा नहीं लिया. इसके साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.


इसी बात को लेकर अब कांग्रेस पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं. हरीश चौधरी ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी अब अमरिंदर सिंह राजा और प्रताप सिंह बाजवा की अगुवाई में आगे बढ़ेगी. अनुशासन पार्टी में रहने के लिए और आगे बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है. आने वाले दिनों में जो भी नेता इस बात का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.''


हरीश चौधरी ने किया यह दावा


नवजोत सिंह सिद्धू उन नेताओं के संपर्क में भी बने हुए हैं जिन्हें हाल ही में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से कांग्रेस से निकाला गया. इस बात को लेकर पूछे गए सवाल पर हरीश चौधरी ने कहा, ''हमारी नज़र हर चीज के ऊपर है. बस कुछ दिन इंतजार कीजिए.''


सिद्धू के अलावा सुनील जाखड़ पर भी कांग्रेस पार्टी ने कड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है. सुनील जाखड़ को कांग्रेस पार्टी ने कारण बताओ नोटिस भेजा था. जिसका पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने जवाब नहीं दिया है. शनिवार को सुनील जाखड़ के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. 


Arvind Kejriwal ने किया दावा- पंजाब के बाद इस राज्य में सरकार बनाएगी आम आदमी पार्टी