Navjot Singh Sidhu पर कार्रवाई कर सकती है कांग्रेस, पार्टी हाईकमान को लिखा गया लेटर
Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कांग्रेस ने कार्रवाई करने का मन बना लिया है. सिद्धू पर कार्रवाई करने को लेकर हाईकमान को लेटर मिला है.
Punjab News: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. कांग्रेस पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने पार्टी हाईकमान सोनिया गांधी को लेटर लिखा है.
दावा किया जा रहा है कि हरीश चौधरी, नवजोत सिंह सिद्धू के हाल में प्रशांत किशोर को लेकर दिए गए बयानों से नाराज हैं. इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू को लगातार पार्टी लाइन के खिलाफ चलने का नतीजा भी भुगतना पड़ सकता है.
हरीश चौधरी ने सोनिया गांधी को लिखे अपने लेटर में कहा, ''पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने नवजोत सिंह की पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में नोट लिखा है. नवंबर से लेकर अब तक राज्य में पार्टी का इंचार्ज होने के नाते मैंने भी पाया है कि सिद्धू लगातार कांग्रेस के फैसलों पर सवाल उठाते हैं. सिद्धू ने इस तरह के बयान देकर पार्टी के खिलाफ गलत माहौल तैयार किया है.''
सिद्धू के खिलाफ एक्शन की तैयारी
हरीश चौधरी ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू को खुद को पार्टी से बड़ा नहीं समझना चाहिए. उन्होंने कहा, ''सिद्धू पार्टी से बड़े नहीं हो सकते हैं. इसलिए नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ जरूरी एक्शन लिया जाना चाहिए.''
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू को पिछले साल जुलाई में पंजाब पीसीसी का अध्यक्ष बनाया गया था. लेकिन सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए लगातार पार्टी और कांग्रेस सरकार के फैसलों पर सवाल खड़े किए. नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब विधानसभा चुनाव में हार का भी सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस के खिलाफ नवजोत सिंह का बागी रवैया बरकरार रहा.
Navjot Singh Sidhu की प्रशांत किशोर के साथ बढ़ रही हैं नजदीकियां, इन बातों से मिले संकेत