Punjab News: ईडी की कार्रवाई पर चन्नी के साथ नहीं खड़े हैं नवजोत सिद्धू, कहा- कानून को अपना काम करना चाहिए
Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू ने ईडी की कार्रवाई के टाइम पर सवाल उठाए हैं. लेकिन सिद्धू ने इस मामले में किसी का भी साथ देने से साफ इंकार कर दिया है.
Punjab News: पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिंह (Navjot Singh Sidhu) सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के साथ खड़े नज़र नहीं आ रही हैं. सिद्धू का कहना है कि अवैध रेत खनन के मामले में उन्होंने किसी को क्लीन चिट नहीं दी है. नवजोत सिंह सिद्धू ने हालांकि ईडी की छापेमारी पर सवाल जरूर खड़े किए हैं.
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रवर्तन निदेशालयद्वारा की गई हालिया छापेमारी को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार के परिसरों समेत अन्य स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के सवाल के जवाब में सिद्धू ने केंद्र सरकार की आलोचना की.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि ईडी ने अवैध रेत खनन का मामला दर्ज होने के लगभग चार साल बाद कार्रवाई की. इसलिए सिद्धू चरणजीत सिंह चन्नी के पक्ष में खड़े होने से बचते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा, ''मैं किसी को क्लीन चिट नहीं दे रहा. कृपया मुझे गलत न समझें. कानून को अपना काम करने दें.''
सिद्धू लगातार उठा रहे हैं सवाल
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य में अवैध रेत खनन का मुद्दा उठाया है. नवजोत सिंह सिद्धू पिछले लंबे वक्त से राज्य में अवैध रेत खनन होने के आरोप लगाते रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से बनाए जा रहे दबाव के चलते ही चन्नी सरकार की ओर से रेत की कीमतें निश्चित की गई थी.
सिद्धू ने कहा कि अगर चुनावी घोषणापत्र में राज्य के लिए एक स्पष्ट एजेंडा शामिल कर लिया जाए तो आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी कम से कम 70 सीटें जीतेगी.