Punjab Election 2022: कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार बनने की रेस में पिछड़ने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का पुराना बयान शेयर किया है. इस बयान में नवजोत सिंह सिद्धू दावा कर रहे थे कि पार्टी हाईकमान नहीं बल्कि पंजाब के लोग राज्य का अगला सीएम तय करेंगे.


कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को एलान किया कि कांग्रेस पार्टी चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी हाईकमान को भरोसा दिलाया कि वह चन्नी का साथ देंगे और पार्टी के साथ इस फैसले पर पूरी तरह से डटे रहेंगे.



नवजोत सिंह सिद्धू का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कहते दिख रहे हैं, ''भाई सीएम पंजाब के लोग बनाएंगे. आपको किसने कह दिया कि पार्टी हाईकमान सीएम बनाएगी. मेरी बात सुन लो. आप किसी भी तरह की गलतफहमी में मत रहो. पंजाब के लोगों ने ही अगला सीएम बनाना है.''


वायरल हो रहा है वीडियो


पंजाब लोक कांग्रेस ने अपने वीडियो में सिद्धू के भाषण के बाद राहुल गांधी के बयान का वो हिस्सा जोड़ा है जिसमें उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम उम्मीदवार घोषित किया. नवजोत सिंह सिद्धू के ऊपर बनाया गया पंजाब लोक कांग्रेस का यह वीडियो वायरल हो रहा है.


बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को नवजोत सिंह सिद्धू के साथ विवाद की वजह से ही अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी. नवजोत सिंह सिद्धू के हाथ हालांकि इस विवाद के बाद भी कुर्सी नहीं आई. नवजोत सिंह सिद्धू को उम्मीद थी कि कांग्रेस पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए उनके चेहरे पर दांव लगा सकती है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी के साथ ही मैदान में जाने का फैसला किया.


Congress CM Face of Punjab: पंजाब में कांग्रेस ने किया सीएम फेस का ऐलान, चरणजीत सिंह चन्नी को दिया मौका