Punjab News: कांग्रेस की पंजाब यूनिट के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र की बड़ी वादे किए हैं. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा कि कांग्रेस की दोबारा सरकार बनने पर पंजाब की घर संभालने वाली महिलाओं को 2 हजार महीना और साल में आठ सिलेंडर दिए जाएंगे. इससे पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की ओर से पंजाब की हर महिला को प्रति महीना एक हजार रुपये देने का वादा किया गया था.


आम आदमी पार्टी के वादे को काउंटर करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने यह बड़ा दांव खेला है. नवजोत सिद्धू बरनाला में रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ''हमारी सरकार दोबारा बनने पर 2000 हजार हर महीने पंजाब की घर संभालने वाली महिलाओं को दिया जाएगा. इसके साथ ही साल में आठ सिलेंडर भी दिए जाएंगे.''


आप की घोषणा पर खड़े किए थे सवाल


नवजोत सिंह सिद्धू ने पढ़ाई करने वाली लड़कियों के लिए अलग वादे किए हैं. सिद्धू ने कहा कि ''पांचवीं से लेकर 10वीं तक पढ़ाई कर रही लड़कियों को 5000 रुपये देंगे. 10 पास बच्चियों को 15000 दिए जाएंगे. 12वीं पास लड़कियों को 20000 रुपये दिए जाएंगे. कॉलेज के दाख़िला पर्ची दिखाने पर लड़कियों को स्कूटी मिलेगी. विदेश जाने वाली बच्ची को 1 टैबलेट देंगे. लड़कियों के नाम मिलकियत ज़मीन फ़्री रजिस्ट्र्ड होगी.''


इससे पहले आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब की महिला वोटर्स को लुभाने के लिए बड़ा चुनावी दांव खेला गया था. आम आदमी पार्टी ने कहा था कि पंजाब में सरकार बनने पर हर महिला को प्रति महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे. नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस पार्टी की ओर से आप की इस घोषणा पर सवाल खड़े किए गए थे.


Punjab Election: आम आदमी पार्टी में शामिल होते ही लाली मजीठिया को मिला टिकट, इस विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव