Navjot Singh Sidhu Resignation: नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, कहा- जो आदेश मिला वो किया
Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए कहा गया था. सिद्धू ने कांग्रेस हाईकमान के आदेश का पालन किया है.
![Navjot Singh Sidhu Resignation: नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, कहा- जो आदेश मिला वो किया Navjot Singh Sidhu Quits as Punjab Congress Chief takes Moral Responsibility for Punjab Polls Results Navjot Singh Sidhu Resignation: नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, कहा- जो आदेश मिला वो किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/8718904953d76c6503933d8e3e7f6d7f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. सोनिया गांधी ने मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू समेत सभी चुनावी राज्यों वाले प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा देने के लिए कहा था. कांग्रेस पार्टी पांच में से एक भी राज्य में सरकार नहीं बना पाई.
नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर पंजाब प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की जानकारी दी है. सिद्धू ने लिखा, ''कांग्रेस पार्टी के हाईकमान की जैसी इच्छा थी वैसी ही मैंने किया है.''
कांग्रेस पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में सिर्फ 18 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई. नवजोत सिंह सिद्धू को खुद अमृतसर ईस्ट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार ने चुनाव हरा दिया है. कांग्रेस की हार के बाद लगातार नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे की मांग की जा रही थी.
सिद्धू उठाते रहे हैं सवाल
कांग्रेस पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान लगातार नेताओं की आंतरिक कलह से जूझती रही. कांग्रेस पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू की बजाए चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया था. सिद्धू की ओर से राहुल गांधी के फैसले को मानने का दावा किया गया था. लेकिन सिद्धू के परिवार ने हाईकमान के इस फैसले पर लगातार सवाल उठाए.
नवजोत सिंह सिद्धू को पिछले साल जुलाई में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. लेकिन सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद भी अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवाल उठाने बंद नहीं किए. कांग्रेस पार्टी को अपने नेताओं की आपसी फूट का खामियाजा भुगतना पड़ा और उसके तमाम दिग्गज नेता चुनाव हार गए.
आज होगी Bhagwant Mann की ताजपोशी, शपथ ग्रहण से ठीक पहले क्या बोले पंजाब के 'नए सीएम' ?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)