Punjab News: पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर से 2015 गोलीकांड का मुद्दा उठाया है. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को पत्र लिख कर 2015 के बेअदबी मामले के बाद के पुलिस गोलीकांड के पीड़ितों को नौकरी देने की मांग की. नवजोत सिंह सिद्धू चन्नी सरकार के खिलाफ बेहबल कलां में शुरू हुए धरने में शामिल होने पहुंचे थे.


नवजोत सिंह सिद्धू ने इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार पर हमला भी बोला है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विधायकों के बेटों को नौकरी देने के बजाय सरकार को उन लोगों को नौकरी देने पर विचार करना चाहिए जो बेहबल कलां और कपूरथला पुलिस गोलीकांड के पीड़ित हैं.


बता दें कि अक्टूबर 2015 में बेहबल कलां में बेअदबी विरोधी प्रदर्शनों के दौरान पुलिस गोलीबारी में दो व्यक्ति मारे गये थे जबकि फरीदकोट में कोटकपुरा में कुछ लोग घायल हो गये थे. सिद्धू ने पत्र में कहा, ''यह बहुत ही दुख का विषय है कि छह साल बीत जाने के बाद भी हमारी सरकार कोटकपुरा और बेहबल कलां में शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के दौरान गोलीबारी की घटनाओं में घायल हुए लोगों को नौकरी नहीं दे पाई है.''


16 दिसंबर से शुरू हुआ है धरना


बेहबल कलां में 2015 के गोलीकांड के पीड़ित परिवारों ने 16 दिसंबर से पंजाब सरकार के खिलाफ धरना शुरू किया है. धरने में शामिल लोगों ने दावा किया है कि 2015 के गोलीकांड में न्याय मिलने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी.


कांग्रेस पार्टी की ओर से 2015 के गोलीकांड को 2017 के विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाया गया था. कांग्रेस पार्टी ने वादा किया था कि वह 2015 के बेअदबी और गोलीकांड के मामले में पीड़ितों को न्याय दिलाएगी. हालांकि बीते 4.5 साल में इन मामलों में कुछ खास प्रगति देखने को नहीं मिली.


Punjab News: बिक्रम मजीठिया के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर पर चरणजीत चन्नी बोले- यह न्याय की तरफ पहला कदम