Punjab News: पंजाब में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद वार प्रत्यारोप का दौर जारी है. जहां सीएम भगवंत मान ने सिद्धू के बयान को लेकर उनके पिता की दूसरी शादी को लेकर टिप्पणी की थी, वहीं एक बार फिर सिद्धू ने सीएम मान के बयान को लेकर निशाना साधा है. सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा कि उनके पिता की सिर्फ एक बार शादी हुई थी, उनकी मां ने दो बार शादी की थी, उनकी पहले से ही दो बेटियां थी.


सिद्धू ने ट्वीट के जरिए साधा निशाना
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा- तू ना इधर उधर की बात कर सीएम साहब, यह बता कि पंजाब क्यू लूटा, कर्ज़ाई क्यों किया?  मुझे रहज़नों से गिला नहीं, तेरी रहबरी (Leadership) का सवाल है.



‘मां ने की थी दो शादियां’
सिद्धू ने आगे लिखा- मैंने आपसे पंजाब के पुनरुद्धार और माफिया को आपके संरक्षण पर सैकड़ों सवाल पूछे हैं. एक भी जवाब नहीं? अब आप अपने नैतिक मूल्यों के निम्नतम स्तर पर इस स्तर तक गिर गए हैं. इससे पहले कि आप पंजाब के ज्वलंत मुद्दों से और भागें और मेरी बीमार पत्नी के गलत बयान को गलत तरीके से पेश करें. मैं पूरी दुनिया को एक बार हमेशा के लिए स्पष्ट कर दूं. मेरे पिता, प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, एमएलए, एमएलसी और पंजाब के एडवोकेट जनरल ने 40 साल की उम्र में केवल एक बार शादी की. मां ने दो बार शादी की जब उनकी पहले से ही दो बेटियां थीं. सीएम साहब. यदि आप जीवितों का सम्मान नहीं कर सकते हैं, तो मृतकों का सम्मान करना सीखें. मैं फिर से पंजाब के मुद्दों पर खुली बहस के लिए अपना निमंत्रण दोहराता हूं. तुम हमेशा भाग कर पीठ दिखाओ.


नवजोत कौर ने ट्वीट कर दिया था ये जवाब
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने सीएम मान के बयान पर ट्वीट कर लिखा था कि सीएम भगवंत मान जी मुझे नहीं लगता कि नवजोत ने आपके निजी जीवन के बारे में गंभीरता से टिप्पणी की है क्योंकि हमें इसके बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है. लेकिन आपके पास कुछ तथ्य गलत हैं. नवजोत सिद्धू के पिता, (एडवोकेट जनरल पंजाब) श्री भगवंत सिंह सिद्धू ने केवल एक ही शादी की थी. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: दूसरी शादी वाले बयान में अब सिद्धू की पत्नी की एंट्री, सीएम मान पर कसा जोरदार तंज