Punjab News: पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अपनी पार्टी की सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल करने की धमकी दी है. नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि अगर बेअदबी और नशे को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने रिपोर्ट सार्वजनिक नही की, तो मैं अपनी ही सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल करूंगा. सिद्धू का कहना है कि पंजाब के लाखों लोगों के लिए चरणजीत सिंह चन्नी को रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए.


एक सभा को संबोधित करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ''पंजाब के लाखों युवा, लाखों मां बर्बाद हो गए. मुझे एक बुजुर्ग ने बताया कि मैंने जंग लड़ी लेकिन मैं हार गया क्योंकि मेरा पोता नशे की वजह से बर्बाद हो गया. मुझे तुम इंसाफ जरूर दिलाना.''


नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा, ''मैं आज आपको कह रहा हूं कि अगर पंजाब सरकार ने रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की तो फिर नवजोत सिंह सिद्धू मरने के लिए भी तैयार है. यह पता चलना चाहिए कि पिछला सीएम सोया क्यों रहा. यह पहला चलना चाहिए गृहमंत्री सोया क्यों रहा.''


सिद्धू ने खड़े किए सवाल


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नशे की वजह से पंजाब के लाखों लोग बर्बाद हुए. सिद्धू ने कहा, ''पंजाब के लाखों युवा नशे में बर्बाद हुए हैं. बेअदबी के मुद्दे पर भी कोर्ट कहता है कि रिपोर्ट को सार्वजनिक करो. तो फिर रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं करते.''


बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू लगातार बेअदबी के मुद्दे को लेकर लगातार पंजाब सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं. सिद्धू के इन्हीं मुद्दों पर सवाल उठाने की वजह से कांग्रेस ने हाल ही में अमरिंदर सिंह को हटाकर चरणजीत चन्नी को सीएम बनाया था. सिद्धू ने हालांकि सीएम बदलने के बाद भी इन मुद्दों को उठाना बंद नहीं किया है.


Gurnam Singh Chaduni ने किया राजनीतिक दल बनाने का एलान, पंजाब चुनाव में उतारेंगे उम्मीदवार