Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू का 'शो पीस' बनने से इंकार, बोले- चुनाव जीतने के लिए नहीं करूंगा झूठा वादा
Punjab News: अब तक सीएम नहीं बन पाने का नवजोत सिंह सिद्धू का दर्द छलका है. सिद्धू ने हालांकि कांग्रेस हाईकमान को कड़ा मैसेज देने की कोशिश की है.
![Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू का 'शो पीस' बनने से इंकार, बोले- चुनाव जीतने के लिए नहीं करूंगा झूठा वादा Navjot Singh Sidhu said that he will not make fake promise to win election Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू का 'शो पीस' बनने से इंकार, बोले- चुनाव जीतने के लिए नहीं करूंगा झूठा वादा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/909ca69523b300d453bd6572dd7eb398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब कांग्रेस (Congress) के बीच छिड़ी आंतरिक कलह जारी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा है कि वह चुनाव जीतने के लिए शो पीस नहीं बनेंगे. इसके साथ ही सिद्धू ने दावा किया कि वह चुनाव जीतने के लिए पंजाब के लोगों को कोई झूठा वादा नहीं करेंगे. सिद्धू का कहना है कि वह सिर्फ और सिर्फ पंजाब की भलाई के लिए काम करना चाहते हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया कि उन्होंने कभी किसी पद की मांग नहीं की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''न तो मैंने जीवन में कभी कुछ मांगा है और न ही कभी ऐसा करूंगा. मैंने कभी लोगों से वोट भी नहीं मांगे हैं.''
सिद्धू ने विधानसभा चुनाव के बाद सीएम बनने के पद पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, ''जिम्मेदारी आपको बेहतर या कड़वा बनाती है. मुझे कड़वा अनुभव है. पंजाब में मेरी तीन सरकारों को बनाने में भूमिका रही है. मैं प्रचार कर रहा था. लेकिन इस व्यवस्था में एक अच्छे व्यक्ति को शो पीस बना दिया जाता है. उसे बस चुनाव जीतने के लिए रखा जाता है.''
नवजोत सिंह सिद्धू ने किए बड़े दावे
नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा, ''मैं कभी शो पीस नहीं बनूंगा. मैं सत्ता में आने के लिए पंजाब के लोगों से कभी झूठ भी नहीं बोलूंगा. क्या कोई कह सकता है कि मैंने कभी झूठ बोला है. चूंकि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है.''
सिद्धू ने कहा कि वह कांग्रेस नेताओं-राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रति समर्पित हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी काम देगी, वह उसे करेंगे और पंजाब के लोगों को कभी धोखा नहीं देंगे.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी सीएम के नाम का एलान किए बिना ही विधानसभा चुनाव में उतर सकती है. कांग्रेस पार्टी चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ तीनों ही नेताओं को चेहरा बनाकर पेश करना चाहती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)