(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Navjot Sidhu Security: 'केंद्र से अटकी फाइल, हमने काम पूरा किया', नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा बढ़ाने पर HC में बोली पंजाब सरकार
पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी जान को खतरा बताकर सिक्योरिटी बढ़वाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. उसके खिलाफ पंजाब सरकार ने अपना जवाब पेश किया है.
Punjab News: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी सुरक्षा में कटौती करने पर पंजाब सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. जिसपर हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने कहा कि उन्हें कितना खतरा है इसका पता लगाया जा सकता है. पहले खतरे के आधार पर ही उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी गई थी. वहीं अब उस खतरे के आधार पर उनकी सुरक्षा वाई प्लस की गई है.
‘केंद्र से जवाब का इंतजार’
पंजाब सरकार की तरफ से कहा गया कि उन्हें कितना खतरा है ये जानने के लिए उन्होंने अपना काम कर दिया है लेकिन केंद्र की सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से अभी इसको लेकर जवाब आना है. आपको बता दें कि राज्य सरकार ने 2 हफ्ते का समय मांगा था लेकिन कोर्ट ने वीरवार को दोबारा इस मामले पर सुनवाई रखी. राज्य सरकार की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि सिद्धू के पास अभी 24 सुरक्षाकर्मी है.
सिद्धू ने बताया था जान को खतरा
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. उनकी तरफ से कहा गया था कि उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. सिद्धू सुरक्षा कम करने पर पहले भी कह चुके है कि सरकार उन्हें सिद्धू मूसेवाला की तरह मरवाना चाहती है. कुछ दिन पहले सिद्धू के पटियाला वाले घर की छत पर एक संदिग्ध भी दिखाई दिया था. सिद्धू के नौकर के बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस भी दर्ज किया था.
2 महीने पहले ही हुए हैं जेल से रिहा
आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू रोजरेज के मामले में 10 महीने की सजा काटकर बाहर आए है. 19 मई 2022 को सिद्धू को कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई थी लेकिन अच्छे व्यवहार और बीच में छुट्टी ना लेने के चलते उन्हें 2 महीने पहले ही रिहा कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: Punjab News: पराली जलाने की समस्या पर भड़के सीएम मान, बोले- ‘किसान पंजाब का वातावरण ठीक नहीं होने देना चाहते’