Punjab News: बिक्रम मजीठिया पर एफआईआर दर्ज होने से खुश हैं नवजोत सिद्धू, लड़ाई जारी रखने का दावा किया
Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू लगातार ड्रग्स का मुद्दा उठाते रहे हैं. सिद्धू ने एफआईआर को न्याय की तरफ पहला कदम बताया है.
Punjab News: पंजाब सरकार की ओर से ड्रग्स मामले में कार्रवाई करते हुए अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया पर एफआईआर दर्ज की गई है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने सरकार के इस कदम पर खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर बादल परिवार और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोला है. सिद्धू ने पूरा न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रखने का दावा किया है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ''5.5 साल साल बाद बादल परिवार के द्वारा चलाए जा रहे भ्रष्ठ सिस्टम और कैप्टन के चार साल तक कोई एक्शन नहीं लेने के बाद आखिरकार बिक्रम मजीठिया के खिलाफ कार्रवाई हुई है. अच्छे ऑफिसर्स के पावर में आने की वजह से न्याय की तरफ पहला कदम बढ़ाया गया है.''
नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा, ''पंजाब पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स केस में मुख्य आरोपी के खिलाफ 2018 की एसटीएफ रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज की है. मैं इस बात की चार साल से मांग कर रहा था. यह उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो कि सालों पर पावर का मजा लेते रहे और इस मुद्दे पर कुछ नहीं किया.''
लड़ाई जारी रखेंगे नवजोत सिंह सिद्धू
सिद्धू ने कहा कि जब तक मुख्य आरोपी को सजा नहीं मिल जाती तब तक इस मामले में न्याय नहीं होगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''जब तक ड्रग्स माफिया को कड़ी सजा नहीं मिल जाती है तब तक इस मामले में न्याय नहीं होगा. यह पहला कदम है और हमें न्याय हासिल करने तक लड़ना है. हमें ईमानदार लोगों को चुनने की जरूरत है.''
बता दें कि ड्रग्स के मुद्दे पर नवजोत सिंह सिद्धू लगातार पंजाब सरकार पर दबाव बनाए हुए थे. नवजोत सिंह के हमलों की वजह से इस मामले पर कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था.