(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Charanjit Singh Channi के साथ खड़े हुए नवजोत सिंह सिद्धू, कहा- सीएम को पार्टी का पूरा समर्थन
Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू का चन्नी के समर्थन में बोलना कांग्रेस पार्टी के लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं है. सिद्धू इससे पहले लगातार चन्नी के फैसलों की आलोचना कर रहे थे.
Punjab News: पंजाब में आखिरकार सत्ताधारी कांग्रेस को बड़ी राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है. पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के साथ खड़े हुए दिखाई दिए हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के फैसलों का समर्थन किया है. सिद्धू ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने जो कहा है पार्टी उसका समर्थन करती है और हम उनके साथ हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को एक बार फिर से निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि चन्नी ने दो महीने में वो किया है जो पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह साढ़े चार साल में नहीं कर सके. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की मंशा सही है.''
नवजोत सिंह सिद्धू ने यूपीए सरकार के कामों की तारीफ की. उन्होंने कहा, ''यूपीए सरकार ने भारत के समाज और अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए नीतियां बनाईं. आज पंजाब को अपनी अर्थव्यवस्था में नीति आधारित ढांचागत बदलाव की जरूरत है. नीतिगत ढांचे, निश्चित बजट आवंटन और कार्यान्वयन ताने-बाने के समर्थन के बिना लोग लोकलुभावन योजनाओं के झांसे में नहीं आएंगे.''
आप के वादों पर खड़े किए सवाल
नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की घोषनाओं पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, ''इतिहास बताता है कि लोकलुभावन कदम लंबे समय में केवल लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं. सच्चे नेता लॉलीपॉप नहीं देंगे बल्कि समाज और अर्थव्यवस्था की नींव बनाने पर ध्यान देंगे.''
नवजोत सिंह सिद्धू बीते कई दिनों से पंजाब की अर्थव्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि पंजाब को कर्जा मुक्त किए बिना राज्य के विकास का असल मॉडल पेश नहीं किया जा सकता है.
Arvind Kejriwal ने खेला बड़ा चुनावी दांव, कहा- आम लोगों को देंगे मंत्रियों जैसी सुविधा