Punjab Election: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अरविंद केजरीवाल को प्रवासी पक्षी बताते हुए चुनाव वाले राज्यों में जाकर झूठे वादे करने का आरोप लगाया है. सिद्धू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के झूठे वाले लोगों को लुभाते हैं और कभी-कभी दिल्ली वापस आते हैं.


सिद्धू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर पंजाब की जनता के साथ भी झूठे वादे करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल के पास राज्य के लिए कोई रूपरेखा नहीं है और वह दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से पंजाब को चलाना चाहते हैं.


कांग्रेस नेता ने कहा कि केजरीवाल के मंत्रिमंडल में एक भी पंजाबी नहीं है, ऐसे में वह पंजाब की बेहतरी के बारे में कैसे सोच सकते हैं. आप के 'जनता चुनेगी अपना मुख्यमंत्री' अभियान को भी नवजोत सिंह सिद्धू ने  नौटंकी करार दिया. 


नाराज नेताओं को मनाएंगे सिद्धू


नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ''यह भगवंत मान को मूर्ख बनाने के लिए नौटंकी की जा रही है. मुझे अपने पुराने दोस्त मान के प्रति बहुत सम्मान है जो मुझे गुरु बुलाते हैं. दिल्ली में केजरीवाल ने जनता से इस तरह की राय नहीं मांगी और मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने में थोड़ा भी वक्त नहीं लगाया.''


पंजाब में कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा के बाद कुछ नेताओं के बगावत करने के बारे में पूछे जाने पर सिद्धू ने कहा कि वह उन नेताओं से पार्टी का समर्थन करने की अपील करते हैं. सिद्धू ने कहा कि वह नाराज नेताओं को जरूरत पड़ने पर उनसे मिलकर संतुष्ट करने का प्रयास करेंगे.


Punjab News: पंजाब में ED की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू खनन के मामले में सीएम चरणजीत चन्नी के भतीजे के घर हुई छापेमारी