Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शिरोमणि अकाली दल को निशाने पर लिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल एक बिजनेसमैन हैं, जो दूसरों का कारोबार छीनना चाहते हैं. सिद्धू ने अकाली दल के वादों को खोखला करार दिया है.


नवजोत सिंह सिद्धू अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल को घेरने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं. ने कांग्रेस के स्थानीय पार्षदों की एक बैठक में हिस्सा लेने से पहले उन्होंने बादल की ओर से औद्योगिक और व्यावसायिक घरानों से किए गए विभिन्न वादों को खोखला करार दिया.


बादल पर परिवहन और केबल कारोबार में एकाधिकार रखने का आरोप लगाते हुए सिद्धू ने कहा, "सरदार सुखबीर एक व्यवसायी हैं और वह यहां व्यापार करने और दूसरों का बिजनेस छीनने के लिए हैं."


अरविंद केजरीवाल पर भी बोला हमला


शिअद प्रमुख बादल ने दो दिन पहले कहा था कि 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों बाद उनके गठबंधन के सत्ता में आने पर छोटे उद्योग और व्यापारियों के लिए एक मंत्रालय बनाया जाएगा. उन्होंने बाहरी विकास शुल्क में 50 प्रतिशत कटौती सहित कई प्रोत्साहन देने का भी वादा किया था.


बादल पर कारोबारियों से खोखले वादे करने का आरोप लगाते हुए सिद्धू ने कहा, ''दो-तीन दिन पहले अकाली दल के अध्यक्ष यहां आए और खोखले वादे किए और उद्योग जगत के बारे में बहुत कुछ कहा.''


इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के वादों पर भी सवाल खड़े किए थे. नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा था कि पहले दिल्ली के सीएम इन वादों को वहां लागू करके दिखाए जहां उनकी सरकार है.


Charanjit Singh Channi की सरकार का बड़ा दांव, 113 फसलों पर दी जा सकती है एमएसपी गारंटी