Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा गया है कि उन्हें दिल्ली और पंजाब में जेड प्लस सुरक्षा की जरूरत नहीं है. इस मामले को लेकर अब पंजाब में राजनीति गरमा रही है. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जोरदार निशाना साधा है. सिद्धू ने ट्वीट कर भगवंत मान पर बहाना बनाने का भी आरोप लगाया.


‘मूसेवाला की हत्या से कोई सबक नहीं सीखा’


नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट में आगे लिखा, "आप पंजाब के अब तक के सबसे सुरक्षित मुख्यमंत्री हैं. क्या आप पंजाब के लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं या दूसरे लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए इस दलील को अदालत में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. तुम्हारा अहंकार बुलंद है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कोई सबक नहीं सीखा?"



‘VIP कल्चर खत्म करने की खाई थी कसम’


सिद्धू यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा, "आप वो हैं जिन्होंने कभी वीआईपी संस्कृति को खत्म करने की कसम खाई थी और सुरक्षा कवर को 95 प्रतिशत तक कम करने की कसम खाई थी. पंजाब अब आपके कभी न खत्म होने वाले काफिले को देखता है. आपके बॉस ने अपने घर की मरम्मत पर 100 करोड़ से अधिक खर्च किए और आपने पंजाब के संसाधन लगा दिए."


सीएम मान ने वापस लौटाई थी सुरक्षा


आपको बता दें कि सीएम भगवंत मान की सुरक्षा टीम ने बीते गुरुवार को केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा था कि उन्हें पंजाब और दिल्ली में जेड प्लस सुरक्षा की जरूरत नहीं है. उनके लिए पंजाब पुलिस और सीएम सुरक्षा की स्पेशल टीम ही काफी है. इसके पीछे की वजह बताते हुए चिट्ठी में लिखा गया था कि पंजाब और दिल्ली में दो सुरक्षा चक्र होने के कारण दो कमांड की प्रॉब्लम रहेगी. दो कमांड की वजह से सीएम की सुरक्षा में नुकसान हो सकता है. ऐसे में पंजाब और दिल्ली में पंजाब पुलिस और सीएम सुरक्षा की स्पेशल टीम मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए काफी है.


यह भी पढ़ें: Faridabad: बहन ने मोबाइल छोड़कर पढ़ने के लिए कहा तो छोटे भाई को आया गुस्सा, गला दबाकर उतारा मौत के घाट