Punjab News: पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और दिग्गज नेता सुनील जाखड़ के बीच छिड़ी जुबानी जंग और आगे बढ़ गई है. नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) के काम करने के तरीके पर सवाल उठाए थे. सिद्धू को शायरी के अंदाज में जवाब देते हुए सुनील जाखड़ ने कहा कि 'बुरा ही मुझे बुरा कह रहा है.'
सुनील जाखड़ ने सिद्धू के वीडियो को शेयर करते हुए उन पर हमला बोला है. सुनील जाखड़ ने लिखा, ''बुत हम को कहे काफ़िर...अल्लाह की मर्जी है...सूरज में लगे धब्बा, फ़ितरत के करिश्में हैं...बरकत जो नहीं होती, नीयत की खराबी है.''
नवजोत सिंह सिद्धू ने इससे पहले सुनील जाखड़ के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उनके कामकाज के तरीके पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ''कोई और हो, जो पहले कांग्रेस के प्रधान थे वो बड़े जोर शोर के साथ ट्वीट डालते हैं. ट्वीट तो ट्वीट ही होते हैं. क्या उन्होंने कभी इस तरह का मुद्दा उठाया था.''
दोनों नेताओं के बीच चल रही है जुबानी जंग
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर से पंजाब में नशे का मुद्दा और बेअदबी के मुद्दा जोर शोर से उठाया है. उसी मुद्दे के संदर्भ में नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को निशाने पर लिया.
पिछले कुछ महीनों से सुनील जाखड़ और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है. जुलाई में सुनील जाखड़ को हटाकर ही नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था. सुनील जाखड़ का नाम सीएम के दावेदारों में भी शामिल था लेकिन सिद्धू ने उनका विरोध किया था.