Punjab News: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार पंजाब सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पंजाब में बहुत सारी राजनीतिक बकवास चल रही है. यह पंजाबियों से संबंधित वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने वाली बात है. 24 तारीख मंगलवार को शाम 4 बजे के आसपास दशहरा मैदान नूर महल में सही मुद्दों को उठाया जाएगा. सिद्धू के इस पोस्ट से जाहिर होता है कि वो पंजाब सरकार को घेरने की तैयारी में है.
सिद्धू ने विज्ञापन को लेकर खड़े किए थे सवाल
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बीती 18 अक्टूबर को हुई 'नशा मुक्त पंजाब' मुहिम की शुरूआत के लिए पंजाब सरकार द्वारा अखबारों में दिए गए विज्ञापनों को लेकर घेरा था. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि सार्वजनिक धन से प्रचार के लिए प्रार्थना, दुनिया भर में लाखों लोग आध्यात्मिक खुशी और समग्र कल्याण के लिए गुरु से प्रार्थना करते हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान जी आप पहले व्यक्ति हैं जो मंत्रोच्चार, विज्ञापन से प्रचार की प्रार्थना कर रहे हैं. विज्ञापन का कोई मौका न छोड़ें, आप जनता के मुख्यमंत्री हैं या अखबार के मुख्यमंत्री?
पंजाब में एसवाईल आमने-सामने है AAP-कांग्रेस
पंजाब में सतलुज यमुना लिंक नहर मुद्दे को लेकर कई दिनों से राजनीति चल रही है. कांग्रेस लगातार मुख्यमंत्री भगवंत मान को घेर रही है. सीएम मान पर सुप्रीम कोर्ट में पंजाब के पक्ष को जानबूझकर कमजोर करने की साजिश का आरोप लगाया जा रहा है. दरअसल, बीती 4 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने एसवाईएल को लेकर केंद्र सरकार को आदेश दिया कि वो एक टीम भेजकर पंजाब में सतलुज यमुना लिंक नहर में उस हिस्से का सर्वे करवाए जो राज्य को एसवाईएल नहर के निर्माण के लिए आवंटित किया गया था. इसको लेकर पंजाब कांग्रेस की तरफ से विरोध किया जा रहा है. मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का भी बयान सामने आया था उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी सर्वे करने वाली टीम का विरोध करेगी.
यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham: प'यह रघुवर का देश है, बाबर का नहीं', पठानकोट पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान