Punjab Politics: नवजोत सिंह सिद्धू का पूर्व के मुख्यमंत्रियों और AAP सरकार पर निशाना, कहा- ‘व्यक्तिगत कीचड़ उछालने और ध्यान भटकाने वाली...’
Punjab News: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत प्रकाश सिंह बादल, कैप्टन अमरिंदर सिह और चरणजीत सिंह चन्नी को घेरा. वहीं AAP सरकार पर सिद्धू ने कई गंभीर आरोप लगाए.
![Punjab Politics: नवजोत सिंह सिद्धू का पूर्व के मुख्यमंत्रियों और AAP सरकार पर निशाना, कहा- ‘व्यक्तिगत कीचड़ उछालने और ध्यान भटकाने वाली...’ Navjot Singh Sidhu targets AAP Navjot Singh Sidhu government and Former Chief Ministers Punjab Politics: नवजोत सिंह सिद्धू का पूर्व के मुख्यमंत्रियों और AAP सरकार पर निशाना, कहा- ‘व्यक्तिगत कीचड़ उछालने और ध्यान भटकाने वाली...’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/19/521ad9ad4eeba600fff1ef2bc0682f101702958641925743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की सरकार और पूर्व मुख्यमंत्रियों पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पंजाब में पिछले 25 सालों में एक के बाद एक मुख्यमंत्री तो जीते लेकिन पंजाब हार गया. इन मुख्यमंत्रियों की तरफ से लोक कल्याणकारी राजनीति होनी चाहिए थी, जबकि ये सिर्फ एक दूसरे पर व्यक्तिगत कीचड़ उछालने और ध्यान भटकाने वाली राजनीति करते रहे.
‘सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर, प्रकाश सिंह बादल और चन्नी को घेरा’
नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत प्रकाश सिंह बादल, कैप्टन अमरिंदर सिह और चरणजीत सिंह चन्नी को घेरते हुए कहा कि इन्होंने सिर्फ अपने खुद के हित के लिए सोचा, पंजाब का हित कभी नहीं सोचा. इन्होंने अपना घर सींचने के लिए पंजाब को नुकसान पहुंचाया.
‘पंजाब का सारा पैसा ब्याज चुकाने में जा रहा’
सिद्धू ने कहा कि जो प्रदेश 50 हजार करोड़ रुपए रेत और शराब से कमाते है उससे ज्यादा रिसोर्सेज पंजाब में है. लेकिन पंजाब को सेल के लगा दिया गया. वहीं 50 हजार करोड़ जब केंद्र के पैसे के साथ लगता हो तो वो डबल हो जाता है. पंजाब को कर्जा लेकर चलाया जा रहा है. पंजाब का सारा पैसा तो कर्ज चुकाने में जा रहा है. सिद्धू ने आम आदमी पार्टी समेत पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब पर एक तरफ 60 हजार करोड़ का कर्जा है दूसरी तरफ इन्होंने 70 हजार करोड़ रुपए ले लिए है.
उन्होंने कहा कि अकाली दल 15 हजार करोड कर्जा लेता था तो कांग्रेस ने 20 हजार करोड़ कर्जा लिया और अब आम आदमी पार्टी ने 35 हजार करोड़ तक पहुंच गई है. जबकि लोगों को बोला जाता है कि उन्हें फ्री में सेवाएं दी जा रही है. सिद्धू ने दावा किया कि पीएसपीसीएल पर पहले 17 हजार करोड़ का कर्जा था वो अब बढ़कर 25 हजार करोड़ हो गया है. दूसरा साल पूरा होते-होते कर्जा 30 हजार करोड़ तक पहुंच जाएगा और 2 साल में 70 हजार करोड़ रुपए कर्जा ले लेंगे.
यह भी पढ़ें: Punjab: सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशना, कहा- 'केंद्र ने पंजाब का कोष रोका’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)