Punjab News: पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू जेल से छुटने के बाद पहली बार अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए हिमाचल घूमने गए. इस दौरान उन्होंने हिमाचल में की गई मेहमान नवाजी को लेकर ट्वीट कर हिमाचल सीएम और अन्य लोगों का धन्यवाद किया है.


उन्होंने लिखा- धन्यवाद सुखविंदर सिंह सुक्खू भव्य आतिथ्य के लिए और हिमाचल प्रशासन दिनेश बुटेल साहब का सदैव ऋणी और गोकुल बुटेल इस जीवन में आपके परिवार के साथ एक आत्मीय संबंध रहेगा. साथ ही गर्मजोशी और स्नेह के लिए "कर्नल रिज़ॉर्ट", बीर को भी मेरा आभार, आपका परिवार एक रत्न है.


परिवार संग हिमाचल पहुंचे थे सिद्धू


आपको बता दें कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू अपने परिवार के साथ हिमाचल पहुंचे थे. हिमाचल में ही अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू का जन्मदिन मनाया था. जिसकी कुछ फोटोज भी सिद्धू ने ट्वीट कर शेयर की थी. इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा है कि, ''जीवन के उजले पक्ष को देखने के लिए लाखों डॉलर खर्च करने पड़ते हैं, ताजी हवा, स्वच्छ झरनों का पानी, विषाक्त पदार्थों से रहित सब्जियां, पालमपुर के चाय बागानों में आनंदित. वहीं नवजोत कौर सिद्धू ने ट्वीट कर अपने पति सिद्धू को धन्यवाद किया और लिखा कि जब आपके पति व परिवार आपको ठीक करने पर तुले हों.



चामुण्डा देवी सिद्धपीठ के किए दर्शन


सिद्धू कांगड़ा के चामुण्डा देवी सिद्धपीठ भी दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा- माता सती की ऊर्जा से रोम रोम प्रफुल्लित हो उठा, हिमाचल में मां चामुण्डा देवी सिद्धपीठ के दिव्य दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इंसान के अज़म और हिम्मत का जब दूर किनारा होता है. तूफ़ां में डूबी कश्ती का भगवान सहारा होता है.


सिद्धू की पत्नी का हुआ था ऑपरेशन


आपको बता दें कि सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू की कैंसर की दूसरी स्टेज का अभी कुछ महीने पहले ही ऑपरेशन हुआ था. सिद्धू की रोडरोज मामले में रिहाई से पहले उनका ऑपरेशन हुआ था. इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर एक भावुक पोस्ट किया था.   


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: UPSC के अधिकार को खत्म कर अब पंजाब सरकार ही चुनेगी अपना DGP, जानिए क्या होगा पूरा प्रोसेस?