Navjot Singh Sidhu कांग्रेस में लटक रही तलवार के बीच सीएम भगवंत मान से करेंगे मुलाकात
Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू पर कांग्रेस कड़ी कार्रवाई का मन बना चुकी है. इसी बीच सिद्धू पंजाब के सीएम भगवंत मान से मुलाकात करने वाले हैं.
![Navjot Singh Sidhu कांग्रेस में लटक रही तलवार के बीच सीएम भगवंत मान से करेंगे मुलाकात Navjot Singh Sidhu to meet CM Bhagwant Mann today on issue of Punjab economy Navjot Singh Sidhu कांग्रेस में लटक रही तलवार के बीच सीएम भगवंत मान से करेंगे मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/09/31c28245d01afad85cb135ae35823a7a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: कांग्रेस पार्टी में निशाने के बीच पंजाब पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) आज राज्य के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) से मुलाकात करेंगे. नवजोत सिंह सिद्धू इस मुलाकात में पंजाब की अर्थव्यवस्था को दोबारा से ट्रेक पर लाने को लेकर सुझाव देंगे. नवजोत सिंह सिद्धू की इस मुलाकात को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में उन्होंने भगवंत मान को छोटा भाई कहा था. इसके अलावा कई मौकों पर सिद्धू मान को ईमानदार नेता भी कह चुके हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू ने खुद ट्वीट कर भगवंत मान के साथ मुलाकात के बारे में जानकारी दी है. कानून व्यवस्था की स्थिति सहित विभिन्न मुद्दों पर राज्य में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर लगातार हमला करने वाले सिद्धू ने कहा है कि पंजाब का पुनरुत्थान सामूहिक प्रयास से ही संभव है.
सिद्धू ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, ''पंजाब की अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के मामलों पर चर्चा करने के लिए कल शाम सवा पांच बजे चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात करूंगा. पंजाब का पुनरुत्थान ईमानदारी पूर्वक सामूहिक प्रयास से ही संभव है.''
कांग्रेस कर सकती है सिद्धू पर कार्रवाई
सिद्धू ने 22 अप्रैल को कहा था कि पंजाब में व्याप्त माफिया राज के कारण कांग्रेस राज्य का चुनाव हार गई और अब उसे खुद को फिर से बदलने की जरूरत है. इसके साथ ही मान की छोटे भाई और ईमानदार के रूप में प्रशंसा की. सिद्धू ने कहा था कि वह मान का समर्थन करेंगे, अगर वह माफिया के खिलाफ लड़ते हैं. आम आदमी पार्टी ने हाल के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मात दी थी.
बता दें कि कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर सिद्धू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की थी. चौधरी ने 23 अप्रैल को लिखे पत्र में सिद्धू की वर्तमान गतिविधियों के बारे में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का एक विस्तृत नोट भी भेजा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)