Navjot Singh Sidhu ने बिजली कटौती पर पंजाब सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, इस प्रदर्शन की अगुवाई करेंगे
Punjab News: पंजाब में बिजली कटौती का मुद्दा गरमाता जा रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मुद्दे को लेकर पंजाब सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है.
Punjab News: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बिजली कटौती के मुद्दे पर सिद्धू भगवंत मान की सरकार के खिलाफ नाभा थर्मल प्लांट के सामने पूर्व विधायक के प्रदर्शन की अगुवाई करेंगे. हालांकि पंजाब पीसीसी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा (Amarinder Singh Raja) को इस विरोध प्रदर्शन की जानकारी नहीं है और वह इस धरने में मौजूद नहीं रहेंगे.
राजपुरा के पूर्व विधायक हरदयाल इस धरने का आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''हमने इस धरने में शामिल होने के लिए किसी को भी अलग से न्यौता नहीं भेजा है. जब सिद्धू को मालूम चला तो उन्होंने हमसे कॉन्टैक्ट किया और कहा कि यह महत्वपूर्ण मुद्दा है. वो इसके साथ जुड़ने के लिए तैयार हो गए हैं. मैंने हर किसी से इस धरने में शामिल होने की अपील है.''
पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू इसके बाद काफी एक्टिव हो गए हैं और लगातार भगवंत मान की सरकार के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों का हिस्सा बन रहे हैं.
बढ़ सकती है सिद्धू की मुश्किल
बता दें कि कोयले की कमी के चलते राज्यभर में बिजली कटौती देखने को मिल रही है. धान की फसल का सीजन शुरू होने से पहले यह काफी गंभीर मुद्दा बन गया है. इसलिए हरदयाल ने थर्मल प्लांट के सामने ही विरोध करने का फैसला किया है.
हालांकि कांग्रेस के ज्यादातर नेता इस धरने से दूरी बनाकर रख सकते हैं. कांग्रेस पार्टी पहले ही साफ कर चुकी है कि जो भी नेता अब पार्टी लाइन से अलग चलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें आने वाले वक्त में बढ़ सकती हैं.
CM Bhagwant Mann का दिल्ली दौरा आज से शुरू, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुडे हुए कामों को जानेंगे