Punjab News: '70 टांके हटा दिए गए हैं और...', नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी के हेल्थ को लेकर दी बड़ी जानकारी
Navjot Kaur Sidhu Health: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर के हेल्थ को लेकर बताया डॉ. मनप्रीत थिंड की कुशल देखरेख में उनका रोजाना ड्रेसिंग की जा रही है.
![Punjab News: '70 टांके हटा दिए गए हैं और...', नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी के हेल्थ को लेकर दी बड़ी जानकारी Navjot Singh Sidhu Told About Wife Navjot Kaur Sidhu Health And Treatment After Operation Cancer Punjab News: '70 टांके हटा दिए गए हैं और...', नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी के हेल्थ को लेकर दी बड़ी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/0c01a4a420a65643eb29a619624bd2c41714830816939957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Navjot Singh Sidhu on Wife Health: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) के हेल्थ को लेकर जानकारी शेयर की है. उन्होंने कैंसर से जंग जीत चुकी अपनी पत्नी के हेल्थ को लेकर पोस्ट शेयर किया है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कैंसर से जंग जीतने वाली अपनी पत्नी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके 70 टांके हटा दिए गए हैं और जख्म धीरे-धीरे ठीक हो रहा है. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''70 टांके हटा दिए गए हैं और घाव ठीक हो रहा है. 2.5 इंच का शरीर का एक हिस्सा है, जिसमें हर दिन ड्रेसिंग की आवश्यकता होती है''.
कैंसर को मात दे चुकीं नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी अब कैसी हैं?
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी के हेल्थ को लेकर आगे कहा, '' रोजाना ड्रेसिंग डॉ. मनप्रीत थिंड की कुशल देखरेख में जारी रहती है. जरूरी विकिरण चिकित्सा शुरू करने से पहले घाव के पूरी तरह से ठीक होने का इंतजार है. उम्मीद है कि योजना के अनुसार विकिरण उपचार शुरू होने के 2 सप्ताह के भीतर पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद है''.
नवजोत कौर सिद्धू ने साझा किया था भावुक पोस्ट
कैंसर के इलाज के बाद पिछले साल नवंबर के महीने में नवजोत कौर सिद्धू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा था कि मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पीईटी स्कैन के मुताबिक अब मुझे कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया. अब मेरे पूरे शरीर का अंग दान संभव हो गया है. मैं सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि मैं भी अपने बाल दान कर सकी. आइए लकड़ी बचाने के लिए बिजली वाले शवदाह गृह के लिए हां कहें. कोरोना में लोगों शवों को नकारते देखा है''.
बता दें कि पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी का पूरी तरह से साथ दिया और कैंसर से जंग जीतने में हर स्तर पर पूरी मदद की. पत्नी के कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी खुद नवजोत सिंह सिद्धू ने ही दी थी. यमुनानगर में डॉ. वरयम सिंह हॉस्पिटल में उनका ऑपरेशन हुआ.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)