Punjab News: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना तय है. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस के पंजाब मामलों के इंचार्ज हरीश चौधरी ने पार्टी हाईकमान को लेटर लिखा है. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सिद्धू के खिलाफ आई शिकायत को एके एंटनी वाली अनुशासनात्मक कमेटी के पास भेज दिया है.


नवजोत सिंह सिद्धू पर पंजाब में कांग्रेस के खिलाफ काम करने के आरोप लगे हैं. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने नवजोत सिंह सिद्धू की शिकायत हरीश चौधरी से की. इसके बाद हरीश चौधरी ने साफ कर दिया कि कोई भी व्यक्ति पार्टी से बड़ा नहीं हो सकता है.


हरीश चौधरी ने अपनी शिकायत में कहा है कि सिद्धू लगातार कांग्रेस के विरुद्ध काम कर रहे हैं. हरीश चौधरी ने कहा, ''नवजोत सिंह सिद्धू जो भी काम कर रहे हैं उससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो रहा है. सिद्धू ने पहले भी पंजाब में जब कांग्रेस की सरकार थी तो उस पर सवाल खड़े किए और उसका नतीजा हमें हार के रूप में भुगतना पड़ा.''


सिद्धू ने प्रशांत किशोर से बढ़ाई नजदीकियां


नवजोत सिंह सिद्धू उन नेताओं से संपर्क में भी बने हुए हैं जिन्हें कांग्रेस ने हाल ही में पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोपों में सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा जब प्रशांत किशोर ने पिछले हफ्ते कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर ठुकरा दिया था तो सिद्धू ने उनसे मुलाकात की तस्वीर को शेयर किया.


बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू 2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे. पिछले साल नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया. लेकिन पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी हाईकमान ने सिद्धू से इस्तीफा मांग लिया.


Punjab News: आम आदमी पार्टी का मुकाबला करने के लिए तैयार हो रही है कांग्रेस, अमरिंदर सिंह राजा ने किया यह दावा