Punjab News: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) नई मुश्किल में फंसते नज़र आ रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपशब्द का इस्तेमाल किया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने गाली दी. सिद्धू के गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


सिद्धू से लेबर कार्ड बनाने को लेकर सवाल पूछा गया था. सिद्धू का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से बनाया जा रहा लेबर कार्ड और उनकी अर्बन गारंटी अलग अलग है. इसी सवाल का जवाब देते हुए नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से गाली का इस्तेमाल किया गया.


(Note: Abusive language)



नवजोत सिंह सिद्धू ने हालांकि अभी तक अपने द्वारा दी गई गाली पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन सोशल मीडिया पर सिद्धू के इस तरह से गाली देने के तरीके पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से जल्द ही इस बारे में कोई बयान जारी किया जा सकता है.


चन्नी पर फिर भारी पड़े सिद्धू


बता दें कि इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर से चरणजीत सिंह चन्नी पर भारी पड़ते हुए नज़र आए. नवजोत सिंह सिद्धू की मांग को स्वीकार करते हुए पंजाब सरकार ने इकबाल प्रीत को डीजीपी के पद से हटा दिया और सिद्धू के नजदीकी सिद्धार्थ को यह पद दिया गया.


इससे पहले गुरुवार को नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चुनाव समिति की मीटिंग बुलाई गई थी. नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मीटिंग में पार्टी का एकजुट चेहरा पेश करने की कोशिश की.


Punjab Election 2022: विरोधी पार्टी के चेहरों के खिलाफ बड़े नेताओं को टिकट देगी कांग्रेस, सिद्धू और चन्नी पर लगेगा दांव