Punjab News: पंजाब कांग्रेस में छिड़े घमासान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) आज पंजाब कांग्रेस भवन जाकर दोबारा चार्ज संभालेंगे. सिद्धू के दोपहर दो बजे कांग्रेस ऑफिस पहुंचने की संभावना है. इस मौके पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और राज्य के पार्टी प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद रहेंगे.


नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस भवन जाकर दोबारा चार्ज संभालना पार्टी के लिए किसी बड़ी राहत से कम से नहीं है. चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के एपीएस देओल को एडवोकेट जनरल बनाने के फैसले से नाराज हो सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. सिद्धू ने हालांकि बाद में अपना इस्तीफा वापस ले लिया लेकिन यह मांग रखी कि देओल को जब तक नहीं हटाया जाता तब तक वह पार्टी ऑफिस जाकर काम नहीं करेंगे.


सिद्धू के निशाने पर हैं चरणजीत चन्नी 


पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पिछले हफ्ते सिद्धू की मांग के आगे झूक गई थी. चरणजीत सिंह चन्नी ने कैबिनेट की मीटिंग में एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था. इसके बाद चर्चा तेज हो गई थी कि नवजोत सिंह सिद्धू जल्द ही पार्टी ऑफिस जाकर एक बार फिर से कमान संभालते हुए नज़र आ सकते हैं.


नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच छिड़ी जंग हालांकि अभी समाप्त नहीं हुई है. सिद्धू ने हाल ही में कई अखबारों को इंटरव्यू दिए हैं और इनमें चन्नी सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े किए हैं. सिद्धू लगातार चरणजीत चन्नी को विजन का हवाला देकर निशाने पर ले रहे हैं. 


Punjab Election 2022: कांग्रेस ज्वाइन कर सकती हैं सोनू सूद की बहन मालविका, इस बात से मिले संकेत