Punjab News: नौ दिन मौन व्रत पर रहेंगे पटियाला जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू, पत्नी ने बताई यह वजह
Navjot Singh Sidhu News: नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने टि्वटर पर लिखा है कि मेरे पति नवरात्रि के दौरान मौन व्रत पर रहेंगे. वह पांच अक्तूबर के बाद ही विजिटर्स से मिलेंगे.
चंडीगढ़: अपनी कमेंट्री और शेरो-शायरी वाले अंदाज के लिए मशहूर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) आजकल मौन धारण किए हुए हैं. यह जानकारी उनकी पत्नी नवजोत कौर (Navjot Kaur) ने दी है. सिद्धू इन दिनों 34 साल पुराने एक रोड रेज एक मामले में एक साल की सजा काट रहे हैं. उनकी पत्नी ने बताया कि सिद्धू ने पटियाला सेंट्रल जेल (Patiyala Central Jail) में नवरात्री में नौ दिन का 'मौन व्रत'शुरू किया है. नवरात्री 26 सितंबर से शुरू हुई और चार अक्तूबर तक चलेगी.
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने क्या जानकारी दी है
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने टि्वटर पर लिखा है कि मेरे पति नवरात्रि के दौरान मौन व्रत पर रहेंगे. वह पांच अक्तूबर के बाद ही विजिटर्स से मिलेंगे. इससे पहले भी 58 साल के इस कांग्रेस नेता ने नवरात्रि के दौरान कुछ दिनों तक मौन रखा था. हालांकि इस बार उनका 'मौन व्रत' पूरे नौ दिनों तक चलेगा. सुप्रीम कोर्ट ने 1988 के रोड रेज मामले में उन्हें एक साल की जेल की सजा सुनाई थी.
‘My husband will observe silence during the Navaratri and will meet visitors after the 5th of October’
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) September 25, 2022
~Dr Navjot Kaur Sidhu
किस मामले में सजा काट रहे हैं सिद्धू
सुप्रीम कोर्ट की ओर से सजा सुनाए जाने के बाद सिद्धू ने 20 मई को एक स्थानीय अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था.इसके बाद उन्हें पटियाला सेंट्रल जेल ले जाया गया था. कांग्रेस नेता को पहले इस मामले में एक हजार रुपये के जुर्माने के साथ छोड़ दिया गया था. दरअशल नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से गुरुनाम सिंह नाम के 65 साल के एक शख्स की मौत हो गई थी.
नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस ने 2021 में पंजाब कांग्रेस का प्रधान बनाया था. उन्होंने पद संभालते ही तत्काली मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के लिए लामबंदी शुरू कर दी थी. इसके बाद कांग्रेस ने अमरिदंर सिंह के मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था. हालांकि सीएम बनने का सपना देख रहे सिद्धू की जगह कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बना दिया था.
ये भी पढ़े
Punjab Assembly Session: पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आज, बीजेपी चंडीगढ़ में लगाएगी जनता की विधानसभा