Punjab News:  पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा में कटौती को लेकर आज हाईकोर्ट में फिर सुनवाई की गई. हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने सिद्धू की सिक्योरिटी को लेकर एक सीलबंद रिपोर्ट सौंपी गई है. जिसको लेकर हाईकोर्ट की तरफ कहा गया है कि अब इस रिपोर्ट को देखने के बाद मामले की अगले सुनवाई सोमवार को की जाएगी. सोमवार को ही हाईकोर्ट इसपर अपना फैसला सुनाएगा.


आपको बता दें कि इससे 6 दिन पहले हुई सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार सिद्धू की सुरक्षा को लेकर अपनी स्टेटस रिपोर्ट सौंप नहीं सौप पाई थी. जिसके पीछे के वजह केंद्रीय एजेंसियों से जवाब ना आना बताया गया था. जिसके बाद हाईकोर्ट की तरफ से राज्य सरकार को रिपोर्ट पेश करने के लिए 18 मई तक का समय दिया गया था. 


सिद्धू ने बताया था जान का खतरा


गौरतलब है कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह अभी हाल ही में रोजरेड के मामले में 10 महीने की सजा काटकर बाहर निकले है. जेल से बाहर आते ही पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा में कटौती कर दी. उनकी सुरक्षा जेड प्लस से घटाकर वाई प्लस कर दी गई. जिसको लेकर सिद्धू लगातार पंजाब सरकार पर निशान साध रहे है. सिद्धू ने कहा कि सरकार मूसेवाला की तरह उनको भी मरवाना चाहती है.


 पत्नी ने सीएम मान पर साधा निशाना


वहीं सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिदधू भी सीएम भगवंत मान पर सिद्धू की सुरक्षा को लेकर निशाना साध चुकी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि अगर उनके पति को कुछ हो जाता है तो इसके जिम्मेदार सीधे तौर सीएम भगवंत मान होंगे. वहीं कुछ दिन पहले सिद्धू के पटियाला वाले घर की छत पर संदिग्ध व्यक्ति भी देखा गया था. सिद्धू के नौकर द्वारा शोर मचाने पर वो फरार हो गया था. जिसके बाद सिद्धू ने शिकायत दर्ज करवाई थी. 


यह भी पढ़ें: Old Pension Scheme: पंजाब में अभी लागू नहीं होगी पुरानी पेंशन स्किम, सरकार ने अपनाया अब ये तरीका