Navjot Singh Sidhu ने वापस लिया इस्तीफा, लेकिन काम संभालने के लिए रखी शर्त
Navjot Singh Sidhu Resignation: नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा वापस लेने का एलान किया. सिद्धू ने हालांकि कामकाज शुरू करने के लिए एक शर्त रखी है.
![Navjot Singh Sidhu ने वापस लिया इस्तीफा, लेकिन काम संभालने के लिए रखी शर्त navjot singh sidhu withdraw resignation as Punjab Congress Chief Navjot Singh Sidhu ने वापस लिया इस्तीफा, लेकिन काम संभालने के लिए रखी शर्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/05/189011f89f734c472eccf941420bd91c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब कांग्रेस में छिड़ा विवाद थोड़ा कम नज़र आ रहा है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने हालांकि कामकाज संभालने के लिए शर्त रख दी है. सिद्धू का कहना है कि नया AG और DGP के नए पैनल आने पर मैं पार्टी ऑफ़िस में कामकाज सम्भाल लूंगा. नवजोत सिंह सिद्धू ने चरणजीत सिंह चन्नी सरकार की नियुक्तियों का विरोध करते हुए इस्तीफा दिया था.
नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से चंडीगढ़ में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई. सिद्धू ने खुद अपना इस्तीफा वापस लेने की जानकारी दी. सिद्धू ने कहा, ''मैं अपना इस्तीफा वापस ले रहा हूं. नया एजी और डीजीपी के नए पैनल आने पर मैं पार्टी ऑफ़िस में कामकाज सम्भाल लूंगा.''
सिद्धू का कहना है कि वह पार्टी अध्यक्ष और राहुल गांधी के लिए इस्तीफा वापस ले रहे हैं. सिद्धू ने कहा, ''पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए मैं अपना इस्तीफा वापस ले रहा हूं.''
ड्रग्स और बेअदबी का मुद्दा कायम
सिद्धू ने दो मुद्दों पर 2017 में अकाली दल की सरकार जाने का दावा किया. उन्होंने कहा, ''दो मुद्दों पर 2017 में अकाली दल की सरकार चली गई थी. दो मुद्दों की वजह से ही अमरिंदर सिंह की कुर्सी भी चली गई. बेअदबी और ड्रग्स दो मुद्दे आज भी खड़े हैं.''
बता दें कि सिद्धू ने बेअदबी को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जमकर हमला बोला था. इसी वजह से अमरिंदर को इस्तीफा देना पड़ा. लेकिन चन्नी सरकार ने जो नियुक्तियां की वो सिद्धू को रास नहीं आई और उसका विरोध करते हुए सिद्धू ने राज्य अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया था.
Farmer Protest: किसानों ने बीजेपी सांसद रामचंद्र को घेरा, पुलिस के साथ हुआ टकराव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)