Nayab Singh Saini On Congress: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी जारी है. हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस राज्य में बीजेपी की सरकार के अल्पमत में होने का आरोप लगा रही है. इस बीच बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया है कि उनकी सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और उसे कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का भी आरोप लगाया.
कांग्रेस विधायकों के गवर्नर हाउस और अब कोर्ट जाने के सवाल पर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ''कांग्रेस अल्पमत में है. कांग्रेस के नेता जो राजभवन गए थे, कम से कम उन्हें विधायकों की परेड करवानी चाहिए थी. इसमें कोई दो राय नहीं है कि ये भ्रामक प्रचार करते रहते हैं''.
हमारी सरकार पूर्ण बहुमत में है- नायब सिंह सैनी
सीएम सैनी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए आगे कहा, ''एक भी सेशन ऐसा नहीं गया, जिसके अंदर कांग्रेस ने कोई एप्लिकेशन न लगाई हो कि सरकार अल्पमत में है. ये लोग लगातार अल्पमत का राग अलापते रहते हैं और झूठ का सहारा लेकर लोगों के अंदर भ्रामक स्थिति पैदा करने की कोशिश करते रहते हैं. मैं कांग्रेस के लोगों को ये कहना चाहूंगा कि हमारी सरकार पूर्ण बहुमत में है. प्रदेश की सरकार पर किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है''.
अल्पमत में कोई है तो कांग्रेस है- सीएम सैनी
उन्होंने कहा, ''12 तारीख को जब हमने जो विश्वास मत हासिल किया था, उस दौरान भूपिंदर सिंह हुड्डा भी बैठे थे. कांग्रेस के दूसरे कई और नेता भी बैठे थे. उनके सामने 'फ्लोर ऑफ द हाउस' हमारी सरकार ने बहुमत हासिल किया था लेकिन आज भी कोई दिक्कत नहीं है. अगर अल्पमत में कोई है तो कांग्रेस पार्टी है, उसे इस बात को समझना चाहिए. हमारी सरकार मजबूती से हरियाणा प्रदेश के विकास के काम कर रही है. गरीबों और किसानों के हित में सरकार लगातार काम में जुटी है''.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दयालु योजना और क्षतिपूर्ति पोर्टल के तहत लोगों को दिए जाने वाले फायदे को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, "क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से, फसल नुकसान का सामना करने वाले किसानों को बड़ी राशि बांटी गई है. दयालु योजना के तहत, हमने कई परिवारों (गरीब और आर्थिक रूप से कमोजर) को वित्तीय सहायता जारी की है.
ये भी पढ़ें:
हरियाणा लोकसभा चुनाव में किसानों ने किसे दिया ज्यादा वोट? CSDS के सर्वे का चौंकाने वाला आंकड़ा