Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत गरीबों को घर देने का एलान किया है. सीएम सैनी के मुताबिक मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पहले चरण में 14 शहरों में ड्रॉ के माध्यम से करीब 15,200 प्लॉट किए जाएंगे आवंटित.


दरअसल, 24 जून को मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के पहले चरण के तहत हरियाणा के 14 शहरों में ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसके तहत 15, 200 प्लॉट आवंटित किए जाएंगे.


 






इन शहरों में निकलेगा ड्रॉ
पहले चरण के तहत हरियाणा के चरखी दादरी, झज्जर, सिरसा, फतेहाबाद, जुलाना, पिंजौर, महेंद्रगढ़, सफीदों, गोहाना, जगाधरी, रेवाड़ी के आवेदकों को ड्रॉ के जरिए प्लॉट आवंटित किए जाएंगे. हालांकि यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि ड्रॉ उन्हीं का खुलेगा, जिन्होंने फरवरी 2024 में प्लॉट की बुकिंग की थी. 


इसके अलावा हरियाणा के पलवल और रोहतक में सिर्फ घुमंतु जाति, विधवा और अनुसूचित जाति के आवेदकों के ड्रॉ के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए जाएंगे. इसमें भी फरवरी के बुकिंग करने वालों का ही ड्रॉ निकाला जाएगा.


ये है प्रक्रिया
वहीं इस योजना के लिए अधिक जानकारी के लिए हरियाणा सरकार ने वेबसाइट hfa.haryana.gov.in जारी की जिसके जरिए योजना के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा सकती है. साथ ही सरकार की तरफ से नंबर 01723520001 भी जारी किया गया है, जिसपर कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है.


बता दें कि इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सत्तारूढ बीजेपी आम जनता को लाभ पहुंचाकर सीधे जनता को साधने का काम कर रही है. 


ये भी पढ़ें


Haryana: किरण चौधरी के शामिल होने से हरियाणा BJP को कितना होगा फायदा? कंवरपाल गुर्जर बोले- 'पार्टी को इनके...’