हरियाणा के लोग अब फ्री में करेंगे 1000km तक की यात्रा, CM सैनी ने करनाल में बांटे 'हैप्पी कार्ड'
Happy Card Scheme: हरियाणा में हैप्पी कार्ड योजना के तहत अब लाभार्थी 1 साल में 1 हजार किलोमीटर तक की फ्री यात्रा कर सकेंगे. करनाल में सीएम नायब सिंह सैनी ने लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड बांटे.
Haryana News: हरियाणा के लोग अब सालभर में एक हजार किलोमीटर तक की यात्रा मुफ्त कर सकेंगे. प्रदेश सरकार की तरफ से हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी स्कीम) बनाई गई गई. शुक्रवार को इसी योजना के तहत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड बांटे. करनाल में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हैप्पी कार्ड बांटे. पूरे हरियाणा के सभी जिलों में हैप्पी कार्ड का वितरण किया गया. बता दें कि जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख रुपए या इससे कम है उन परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है.
1 साल में 1 हजार किलोमीटर की यात्रा फ्री
सीएम नायब सिंह सैनी करनाल में हैप्पी स्कीम कार्ड वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. वहीं प्रदेश के मंत्री व अन्य गणमान्य लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए और विभिन्न जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए. इसमें कहा गया है कि योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में प्रति वर्ष 1,000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा का लाभ प्रदान करना है. इस मौके पर अपने संबोधन के दौरान सीएम सैनी ने कहा कि सरकार का दृष्टिकोण गरीबों को सशक्त बनाना है.
पूर्व सीएम खट्टर ने की थी योजना की घोषणा
बता दें कि 2 नवंबर 2023 को करनाल में एक सम्मेलन के दौरान पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हैप्पी योजना की घोषणा की थी. इसके बाद 23 फरवरी, 2024 को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इसे लागू किया गया था. इस योजना से लगभग 85 लाख लोगों को लाभ होगा. राज्य में 59,708 लोगों को कार्ड पहले ही मिल चुके हैं.
इन लोगों ने 37.88 लाख किमी की मुफ्त यात्रा का लाभ उठाया है. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कई जिलों के लाभार्थियों से बातचीत की. करनाल में 20 लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड सौंपे गए. सभी लाभार्थियों को ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़े स्मार्ट कार्ड मिलते हैं, जिससे उन्हें मुफ्त यात्रा करने की सुविधा मिलती है. राज्य सरकार इस योजना के लिए लगभग 600 करोड़ रुपए का बजट आवंटित करेगी.
परिवहन बेड़े में बढ़ेगी बसें
वहीं हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने करनाल में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हैप्पी योजना को देश में अद्वितीय बताते हुए इसकी सराहना की और इसके कार्यान्वयन के प्रयासों के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों की सराहना की. पर्यटन प्रधान सचिव नवदीप विर्क ने कहा कि वर्तमान में परिवहन बेड़े में 4,200 से अधिक बसें हैं, जिन्हें अगले दो वर्षों में बढ़ाकर 5,300 कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 'मां के सम्मान के लिए हजारों नौकरियां कुर्बान', कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान का बयान