Nayab Singh Saini Meets Pradeep Nain Family: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार (14 जुलाई) को जींद में शहीद लांस नायक प्रदीप नैन के घर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने शहीद जवान के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने उनके माता-पिता को ढांढस बंधाया. इस दौरान सीएम ने प्रदीप नैन की बहादुरी की तारीफ करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की.


सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "प्रदीप एक बहादुर और मजबूत जवान थे. उन्होंने एक ऑपरेशन में आतंकवादियों से लड़ते हुए देश के लिए अपनी जान गंवा दी. हम और परिवार शोक में हैं. हम परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें. परिवार को, रिश्तेदारों को जो दुख लगा है, उसे सहन करने की शक्त दे.''






सरकार शहीद जवान के परिवार के साथ खड़ी- सीएम सैनी


उन्होंने आगे कहा, ''प्रदीप नैन ने भारत भूमि की रक्षा करते हुए खुद को कुर्बान कर दिया. कुछ लोग सौभाग्यशाली होते हैं, जो अपने प्राण की कुर्बानी भारत मां की रक्षा के लिए देते हैं. सरकार पूर्ण रुप से परिवार के साथ खड़ी है. मुझे भी दुख है कि इस प्रकार का घटनाक्रम हुआ है. वो अपने मां-बाप का अकेला बेटा था.
 
परिवार को 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे- सीएम सैनी


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने देश के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले परिवारों को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है. ऐसे   परिवार को 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे." शहीद जवान के नाम पर स्टेडियम बनाने की मांग को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि उन्होंने इस बारे में मांग पत्र दिया है. 


बता दें कि पैरा कमांडो लांस नायक प्रदीप नैन जम्मू कश्मीर के कुलगाम में जवानों की टुकड़ी का नेतृत्व कर रहे थे. आतंकियों से लोहा लेते हुए फायरिंग के दौरान गोली लगने से प्रदीप नैन शहीद हो गए. उन्होंने अपनी कुर्बानी से पहले 5 आतंकवादियों को मार गिराया था.


सोमवार (8 जुलाई) को प्रदीप को अंतिम विदाई दी गई थी. कुलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए प्रदीप हरियाणा के जींद जिले के जाजनवाला गांव के रहने वाले थे. प्रदीप नैन के अंतिम दर्शन के लिए उनके गांव बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.


ये भी पढ़ें: हरियाणा की कानून-व्यवस्था को लेकर CM सैनी पर बरसे दुष्यंत चौटाला, कहा- 'अपराधियों और लुटेरों का..'