Nayab Singh Saini Net Worth: हरियाणा के नए CM नायब सिंह सैनी के पास कितनी हैं संपत्ति?
Nayab Singh Saini Net Worth News: नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री बने हैं. कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी को बीजेपी ने अक्टूबर 2023 में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी.
Nayab Singh Saini News: हरियाणा में मंगलवार को बड़े सियासी उलटफेर के बाद नायब सिंह सैनी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया है. शपथ ग्रहण के बाद नायब सिंह सैनी ने 48 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा. बुधवार को सदन में वे अपना बहुमत साबित करने वाले हैं. नायब सिंह सैनी को साल 2023 में ही हरियाणा बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया था. इसके कुछ महीने बाद ही बीजेपी आलकमान ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर सबको चौंका दिया.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं नायब सिंह सैनी?
सीएम नायब सैनी की सपंत्ति की अगर बात करें तो वे करोड़ों के मालिक हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किए गए घोषणापत्र के अनुसार उनकी संपत्ति 3,57,85,621 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही उनके ऊपर करीब 57,34,878 रुपये की देनदारी भी है. उनके पास टोयोटा इनोवा और क्वालिस दो गाड़ियां हैं. Myneta.com पर दी गई जानकारी के अनुसार उनके अंबाला और पंचकूला में भी 2 घर है, जिसकी 2019 में कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये थी.
इसके साथ नायब सिंह सैनी के पास कृषि योग्य भूमि भी है, जिसकी कीमत 55 लाख रुपये से ज्यादा है. वहीं एलआईसी में उन्होंने करीब 3 लाख रुपये निवेश किए हैं. इसके अलावा 30 ग्राम सोने समेत करीब 5 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वेलरी है. एक किलोग्राम चांदी भी है. नायब सिंह सैनी और उनकी पत्नी के नाम कुल 7 बैंक अकाउंट्स हैं. 2019 के रिकॉर्ड के अनुसार, उनमें कुल लाख रुपये जमा है.
नायब सिंह सैनी का राजनीतिक परिचय
25 जनवरी 1970 को नायब सिंह सैनी का जन्म अंबाला जिले के गांव मिजापुर माजरा में हुआ था. उन्होंने मुजफ्फरपुर में बी.आर. अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की. बीजेपी में आने से पहले नायब सिंह सैनी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े. 2005 में वे बीजेपी में अंबाला से जिला अध्यक्ष बने. साल 2009 में उन्हें किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री बनाया गया. 2014 में उन्होंने नारायण गढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. इसके बाद 2019 में वे कुरुक्षेत्र से सांसद चुने गए. अक्टूबर 2023 में नायब सिंह सैनी को हरियाणा बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया. वहीं अब 12 मार्च को नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
यह भी पढ़ें: Haryana Floor Test Live: हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, 'नारजागी' पर अनिल विज ने तोड़ी चुप्पी