Nayab Singh Saini Haryana CM: बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी को हरियाणा बीजेपी ने विधायक दल का नेता चुन लिया. यानी अब वो राज्य के अलगे सीएम होंगे. सैनी मनोहर लाल खट्टर की जगह लेंगे. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा बीजेपी के प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, सभी विधायक और निर्दलीय विधायकों का आभार जताया.


नायब सिंह सैनी कुरूक्षेत्र से बीजेपी के लोकसभा सदस्य हैं. वो मंगलवार शाम 5 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सैनी बड़े ओबीसी नेता माने जाते हैं. वो खट्टर के नजदीकी भी हैं. उन्होंने संगठन में भी काफी काम किया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में सैनी के नाम पर मुहर लगी. इससे पहले मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. खट्टर के साथ ही हरियाणा सरकार के कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया.हरियाणा की राजनीति में उथल पुथल तब शुरू हुई जब बीजेपी-जेजेपी के बीच गठबंधन टूट गया. उनकी बीजेपी नेतृत्व से लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाई.


आज नहीं पहले ही टूटने लगी थी दीवार! चार महीने दुष्यंत चौटाला के इस कदम से उठे थे सवाल


कुरुक्षेत्र के सांसद सैनी को पिछले साल अक्टूबर में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और बीजेपी का गठबंधन टूटने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को आज सुबह अपना इस्तीफा सौंप दिया. राज्य में मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री खट्टर समेत 14 मंत्री शामिल थे. इसमें उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी के तीन सदस्य थे.


दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के साथ सीटों के बंटवारे पर बातचीत की थी.बीजेपी की हरियाणा इकाई के नेताओं का एक बड़ा वर्ग जेजेपी के साथ गठबंधन का विरोध कर रहा था. इसके बाद तेजी से बदले घटनाक्रम में आज मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दे दिया और फिर विधायक दल की बैठक बुलाई गई.


वर्तमान में, 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 41 विधायक और जेजेपी के 10 विधायक हैं. इस गठबंधन को सात में से छह निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त था.मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के 30 विधायक हैं और इंडियन नेशनल लोकदल तथा हरियाणा लोकहित पार्टी के पास एक-एक सीट है.