Haryana Assembly Elections: हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (29 जून) को कहा कि बीजेपी आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अकेले लड़ेगी. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि राज्य में पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में तीसरी बार वापस आएगी. 


पंचकुला में पार्टी की विस्तारित राज्य कार्यकारिणी की बैठक के दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि इस साल अक्टूबर से पहले होने वाले राज्य चुनावों के लिए बीजेपी का कोई गठबंधन नहीं होगा. पार्टी सूत्रों ने अमित शाह के हवाले से कहा कि बीजेपी को किसी बैसाखी की जरूरत नहीं है.


हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी- शाह


केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बीजेपी हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. हरियाणा बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट किया कि गृह मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि हरियाणा के लोगों ने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. 


कई नेताओं ने बैठक में लिया हिस्सा


बता दें कि इस साल मार्च महीने में बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर की जगह ओबीसी नेता नायब सिंह सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया. बीजेपी नेता किरण चौधरी ने कहा, ''अपने संबोधन के दौरान, शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं में नए जोश और उत्साह का संचार किया''.पंचकुला में ताऊ देवी लाल स्टेडियम के हॉल में आयोजित बैठक के दूसरे सत्र में केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरियाणा बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सीएम नायब सिंह सैनी, पार्टी के सह-प्रभारी बिप्लब कुमार देब और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर मौजूद थे.


इसके साथ ही राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला, लोकसभा सांसद नवीन जिंदल और धर्मबीर सिंह, अनिल विज समेत कई और नेता मौजूद रहे. राज्य स्तर के वरिष्ठ भाजपा नेता, पदाधिकारी और सभी 90 विधानसभाओं से लगभग 4,500 पार्टी कार्यकर्ता निर्वाचन क्षेत्रों ने बैठक में भाग लिया. बैठक के बाद, गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य इकाई के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की.


ये भी पढ़ें:


गुरुग्राम में बरसात के बीच सफाई करते नजर आए निगम कर्मचारी, 19 अधिकारियों कर रहे निगरानी