NCRB रिपोर्ट को लेकर कुमारी शैलजा का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- 'देश की नींव के लिए घुन का...'
NCRB Report: कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने एनसीआरबी के रिपोर्ट को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दलितों और आदिवासियों के साथ उत्पीड़न में काफी बढ़ोत्तरी हुई है.
![NCRB रिपोर्ट को लेकर कुमारी शैलजा का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- 'देश की नींव के लिए घुन का...' NCRB Report Congress Leader Kumari Selja targets BJP Center government regarding NCRB report On SC and ST NCRB रिपोर्ट को लेकर कुमारी शैलजा का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- 'देश की नींव के लिए घुन का...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/b61ce020621524225680cdf78b6f1a9d1702020831117743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा कांग्रेस (Congress) की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा (Kumari Selja) ने एनसीआरबी (NCRB) के रिपोर्ट को लेकर केंद्र की बीजेपी (BJP) सरकार को घेरा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दलितों और आदिवासियों के साथ उत्पीड़न में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. इस रिपोर्ट से साफ पता चलता है कि बीजेपी इस देश में जिस मानसिकता को विकसित कर रही है, वो हमारे देश की नींव के लिए घुन का काम कर रही है.
इसके साथ ही कुमार शैलजा ने ग्राफिक्स में एक पोस्ट किया है, जिसमें 2013 की तुलना में दलित के खिलाफ अपराधों में 46.11 प्रतिशत की वृद्धि दिखाई गई है. इसके अलावा आदिवासियों के खिलाफ अपराध में 48.15 प्रतिशत की वृद्धि दिखाई गई है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी बीजेपी को घेरा
वहीं राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी की केंद्र सरकार को घरा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट, केवल आंकड़े मात्र नहीं हैं. एससी-एसटी समाज के जीवन को असुरक्षित बनाने का भाजपाई काला चिट्ठा है. अन्याय, अत्याचार और दमन, पिछले एक दशक से बीजेपी की ओर से समाज को बांटने के षड्यंत्रकारी एजेंडे का हिस्सा है. दलितों और आदिवासियों पर लगातार होता उत्पीड़न, BJP-RSS के "सबका साथ" महाढोंग का पर्दाफाश करता है. खरगे ने कहा कि कांग्रेस देश में दलितों, आदिवासियों, एससी और एसटी समुदायों के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को लेकर सरकार की आलोचना करती रही है.
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की ताज़ी रिपोर्ट के अनुसार दलितों एवं आदिवासियों के साथ उत्पीड़न में काफी बढ़ोत्तरी हुई है।
— Kumari Selja (@Kumari_Selja) December 8, 2023 [/tw]
इस रिपोर्ट से साफ़ पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी इस देश में जिस मानसिकता को विकसित कर रही है वो हमारे देश के नींव के लिए घुन का काम कर रही है। pic.twitter.com/JRSLkcIpaN
एसटी के खिलाफ अपराध में 14.3 फीसदी की बढ़ोतरी
साल 2022 के आकंड़ों के अनुसार, एसटी के खिलाफ अपराध के कम से कम 10,064 मामले सामने आए. अपराधों में 14.3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. क्राइम रेश्यो साल 2021 में 8.4 फीसदी था वो साल 2022 में बढ़कर 9.6 फीसदी हो गया.
यह भी पढ़ें: Haryana: खाप के बाद BJP सांसद ने उठाई लव-मैरिज में माता-पिता की मंजूरी की मांग, लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर कही ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)