पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर नीरज बवाना गैंग ने बदला लेने की धमकी दी है. फेसबुक पोस्ट पर नीरज बवाना गैंग की तरफ से लिखा गया है कि सिद्धू मूसेवाला हमारा दिल का भाई था और दो दिन के अंदर परिणाम दे देंगे. इस पोस्ट को नीरज बवाना नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है. इस समय नीरज बवाना पर हत्या और फिरौती के कई दर्ज हैं और वह वह वर्तमान में तिहार जेल में कैद है. हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि इस पोस्ट को किसने लिखा है क्योंकि नीरज बवाना से के सहयोगी कथित तौर पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में फैले हुए हैं.


इससे पहले इस तरह की फेसबुक पोस्ट भूपी राणा के नाम के फेसबुक अकाउंट पर भी देखी गई थी जो कि नीरज बवाना गैंग के सदस्य है. यह पोस्ट गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके सहयोगी गोल्डी बराड के लिए लिखी गई है, क्योंकि सिद्धू मूसेवाली की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए गोल्डी बराड़ ने अपने फेसबुक अकाउंट पर जानकारी दी थी. मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से पोस्ट कर लिखा गया था कि मूसेवाली की हत्या युवा अकाली दल के नेता विक्रमजीत सिंह की हत्या का बदला है. इसे विक्की मिडुखेरा के नाम से भी जाना जाता है, जिसकी पिछले साल गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


Sidhu Moose Wala के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ AAP का कोई भी विधायक, कांग्रेस ने उठाए सवाल


इतना ही नहीं भूपी राणा नाम के फेसबुक पोस्ट पर लिखा गया कि बिश्नोई गिरोहों ने झूठा आरोप लगाया है कि मूसेवाला ने मिडुखेरा और पंजाब के छात्र नेता गुरलाल बारा की हत्याओं में मदद की थी. सिद्धू मूसेवाला की इन हत्याओं में कोई भूमिका नहीं है. भूपी राणा ने लिखा- हर व्यक्ति जिसने सिद्धू मूसवाला की हत्या में मदद की है, उसका हिसाब लिया जाएगा. 


Lawrence Bishnoi की याचिका पर आज सुनवाई करेगा दिल्ली हाईकोर्ट, की है यह अपील