NEET 2021: 5वीं रैंक हासिल करने वाले Suyas Arora ने खोला सफलता का राज, यहां से बनना चाहते हैं डॉक्टर
National Eligibility cum Entrance Test: नीट का रिजल्ट सोमवार देर रात को घोषित हुआ. पंचकूला के सुयश ने पांचवीं रैंक हासिल कर कमाल किया है.
National Eligibility cum Entrance Test: सोमवार को जारी हुए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के नतीजों में पंचकूला के सुयश अरोड़ा (Suyash Arora) ने कमाल किया है. सुयश अरोड़ा ऑल इंडिया रैंकिंग में पांचवां स्थान हासिल करने में कामयाब रहे हैं. 12 सितंबर को हुए एग्जाम में सुयश ने 720 में से 715 नंबर स्कोर किए.
18 साल के सुयश ने भवन विघालय स्कूल से अपनी 12वीं क्लास की पढ़ाई पूरी की है. सुयश ने अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ''मैं एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) से MBBS करना चाहता हूं. हालांकि मेरी ब्रांच क्या होगी यह अभी तक मैं तय नहीं कर पाया हूं.''
सुयश अपनी बड़ी बहन महक अरोड़ा के कदमों पर आगे बढ़ना चाहते हैं. महक अरोड़ा ने साल 2018 में एम्स के एग्जाम में तीसरा रैंक हासिल किया था. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सुयश ने बताया कि वह दिन में चार से पांच घंटे पढ़ाई करते थे.
पल्लवी को मिला 23वां रैंक
सुयश ने कहा, ''मैंने शुरुआत से ही अपनी तैयारी पर फोकस किया. मैं दिन में चार से पांच घंटे पढ़ाई करता था. एग्जाम के नजदीक आने पर मैं दिन में 9 घंटे तक पढ़ाई करने लगा था. जब मैं पढ़ाई नहीं करता था तो मुझे अपने दोस्तों के साथ वक्त बिताना अच्छा लगता था.''
चंडगढ़ की पल्लवी ने नीट एग्जाम में 720 में से 710 नंबर स्कोर किए हैं. ऑल इंडिया रैंकिंग में पल्लवी 23वें स्थान पर रही हैं. पल्लवी ने कहा, ''मैं बाहर खाने के लिए जाती थी और टीवी, ऑनलाइन शो देखना मुझे पसंद हैं. मेरा फोकस मोक टेस्ट पर रहा. मेरी परिवार की तरफ से मुझे काफी सपोर्ट मिला.''
बता दें कि सोमवार देर रात को नीट के नतीजे घोषित हुए थे. इस बार स्टूडेंट्स को मेल भेजकर उनके नतीजे बताए जा रहे हैं.