NEET Result: नीट रिजल्ट पर कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने खड़े किए सवाल, कहा- ‘BJP सरकार की...’
NEET Result 2024: नीट रिजल्ट को लेकर कांग्रेस, बीजेपी पर हमलावर नजर आ रही है. कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी को घेरा है.
NEET-UG Exam Result 2024: इस बार नीट यूजी-2024 का परीक्षा परिणाम बेहद चौकाने वाला रहा है. नीट रिजल्ट को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे है. इसी बीच सिरसा से नवनिर्वाचित सांसद कुमारी शैलजा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने रिजल्ट को लेकर बीजेपी को घेरा है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर कुमारी शैलजा ने लिखा कि NEET के रिजल्ट ने भारतीय जनता पार्टी सरकार की एक और असफलता को जाहिर कर दिया है. एक ही सेंटर के 7 परीक्षार्थियों ने 720/720 अंक प्राप्त कर बीजेपी सरकार की धांधली से पर्दा उठा दिया.
सिरसा सांसद ने आगे लिखा कि सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि जिस परीक्षा में पिछले कुछ सालों में AIR-1 सिर्फ 1 या 2 बच्चों ने प्राप्त की उस परीक्षा में इस बार 67 बच्चों ने AIR-1 पर कब्जा किया. सवाल ये है कि क्या भारतीय जनता पार्टी अपनी युवा विरोधी छवि को बनाए रखना चाहती है? देश के होनहार युवाओं की दिनों, हफ्तों, महीनों और सालों की मेहनत पर नरेंद्र मोदी सरकार ने चंद घंटों में पानी फेर दिया. देश की जनता अपने प्रश्नों के उत्तर चाहती है. क्या युवाओं के भविष्य को लेकर मोदी सरकार की कोई जवाबदेही है. क्या 24 लाख युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना, देश की अर्थव्यवस्था के साथ खिलवाड़ करना नहीं है? आखिर इन प्रश्नों जनता के इन प्रश्नों का उत्तर कौन देगा?
‘NEET के रिज़ल्ट में भारी गड़बड़झाले की आशंका’
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी नीट के रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका जताई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि NEET के रिज़ल्ट में भारी गड़बड़झाले की आशंका है. जिससे 24 लाख युवाओं व उनके माता-पिता में भारी बेचैनी है. विवादों-आशंकाओं-सवालों का जवाब न NTA दे रहा और न ही मोदी सरकार. 24 लाख युवाओं के भविष्य की दुहाई है कि मोदी सरकार जवाब दे.
यह संयोग है या प्रयोग?
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि नीट एग्जाम में 67 अभ्यर्थियों के 720/720 नंबर आए यानी 100 प्रतिशत स्कोर. जब साल 2019, 2020, 1 टॉपर, 2021 में 3 2022 में 1 और 2023 में 2 टॉपर रहे तो साल 2024 में 67 टॉपर कैसे. यह अपने आप में ‘असंभव’ लगता है, क्योंकि नीट एग्जाम में में हर गलत जवाब की नैगेटिव मार्किंग भी है. क्या ऐसा हो सकता है कि 67 लोगों ने 100 प्रतिशत सही जवाब दिए हों? यह संयोग है या प्रयोग? NEET के 67 टॉपर्स में से 44 टॉपर ऐसे हैं, जो ‘ग्रेस मार्क्स’ के आधार पर टॉपर बने हैं. एक और अचंभे की बात यह है कि NEET टॉप करने वाले सीरियल नंबर 62 से 69 तक के टॉपर फरीदाबाद, हरियाणा के एक ही एग्ज़ाम सेंटर से आते हैं. इनमें से 6 लोगों ने 720/720 नंबर लेकर नीट टॉप किया व 2 के 720 नंबर में से 718 व 719 नंबर आए.
रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि क्या मोदी सरकार के पास कोई जवाब है? सवाल 24 लाख बच्चों के भविष्य का भी है। सवाल NEET Exam की विश्वसनीयता का भी है. सवाल गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चों को बराबरी का मौका देने का भी है.सवाल आशंकाओं व विवादों से ऊपर उठकर जवाबदेही निश्चित करने का भी है. सवाल न्याय का भी है. सवालों का जवाब मोदी सरकार को देना होगा.
यह भी पढ़ें: Punjab: AAP के नवनिर्वाचित तीनों सांसद से मिले CM भगवंत मान, दी ये हिदायत