NEET-UG 2024: नीट परीक्षा को लेकर SC के फैसले पर छात्रों की आई प्रतिक्रिया, जानें- क्या कुछ कहा?
NEET UG Result 2024: सुप्रीम कोर्ट की तरफ से यह फैसला सुनाया गया है कि ग्रेस मार्क्स से पास होने वाले स्टूडेंटस को दोबारा परीक्षा देनी होगी. इसको लेकर कहीं निराशा है तो कहीं खुशी जताई जा रही है.
![NEET-UG 2024: नीट परीक्षा को लेकर SC के फैसले पर छात्रों की आई प्रतिक्रिया, जानें- क्या कुछ कहा? NEET UG Result 2024 Students Reaction opinion on Supreme Court decision NEET-UG 2024: नीट परीक्षा को लेकर SC के फैसले पर छात्रों की आई प्रतिक्रिया, जानें- क्या कुछ कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/9645dcad575c2530a9ce1d1186619f411718340943017743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NEET UG Result 2024 News: देशभर में नीट परीक्षा के रिजल्ट को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे, जिसको लेकर कोर्ट ने गुरुवार को बड़ा अहम फैसला सुनाया. कोर्ट ने ग्रेस मार्क्स को रद्द करते हुए 1563 छात्रों को फिर से परीक्षा देने का फैसला सुनाया. जिसको लेकर ग्रेस मार्क्स से पास होने वाले स्टूडेंटस की प्रतिक्रिया आ रही है. नीट परीक्षा में 720 अंक हासिल करने वाली छात्रा अंजलि यादव ने कहा कि थोड़ी निराशा हुई है लेकिन मैं फिर से तैयारी करके परीक्षा देने को तैयार हूं इसमें कोई दिक्कत नहीं है.
अंजलि यादव ने आगे कहा कि मैं उन छात्रों से कहना चाहूंगी जो अभी फिर से परीक्षा देने वाले है. अभी थोड़े दिन पहले ही हमने परीक्षा दी है तो 10 दिन की रिविजन में हम दोबारा से पेपर की तैयारी कर सकते हैं. मैं एनटीए के इस फैसले के पक्ष में नहीं हूं, लेकिन कहीं न कहीं मैं चाह रही थी मैं ग्रेस मार्क्स के बेस पर नहीं बल्कि अपने दम पर परीक्षा पास करूं. परीक्षा देने वाले अन्य स्टूडेंट को सलाह देते हुए अंजलि ने कहा कि इस फैसले को एक और अवसर समझें और अपनी योग्यता पर पूरा भरोसा रखें. दोबारा से एक बार फिर रिवीजन करके पेपर दें.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्टूडेंटस की अलग-अलग राय
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्टूडेंटस की अलग-अलग राय सामने आ रही है. छात्रों का कहना है कि समय कम मिलने की वजह से उन्हें ग्रेस मार्क्स दिया गया था. अब जब वो दूसरी बार एग्जाम देंगे तो जरूरी नहीं कि वो दोबारा भी पिछले एग्जाम की तरह ही अच्छा प्रदर्शन कर पाएं. अगर वो एग्जान नहीं देते तो ऐसे में उन्हें नंबर का नुकसान उठाना पड़ेगा.
वहीं कुछ स्टूडेंटस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर तो खुशी जताई है, लेकिन उनका कहना है कि पेपर लीक असल मुद्दा है जिसपर न्याय मिलना चाहिए. बता दें कि इस साल 24 लाख छात्रों ने नीट परीक्षा दी थी जिसमें से 13 लाख छात्रों ने नीट की परीक्षा पास की है.
यह भी पढ़ें: 'हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय', विधानसभा चुनाव से पहले ही कुमारी सैलजा का बड़ा दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)