Haryana Crime News: सोनीपत में भतीजे ने दोस्त के साथ मिलकर चाचा को उतारा मौत के घाट, सामने आई ये वजह
Sonipat News: सोनीपत जिले से लगातार क्राइम की बड़ी घटनाएं सामने आ रही है. जिले के गांव मलिकपुर में रात को एक भतीजे ने अपने चाचा को मौत के घाट उतार दिया.
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में आपसी विवाद में हत्याओं का सिलसिला जारी है. जिले के गांव मलिकपुर में देर रात एक भतीजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने चाचा को मौत के घाट उतार दिया. मृतक श्रीओम ने जमीन विवाद को लेकर अपने भतीजे के खिलाफ सोनीपत उपायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज करवा रखी थी. जिससे गुस्साएं भतीजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चाचा श्रीओम के सिर पर ईंट से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर सोनीपत मुरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया गया. सोनीपत मुरथल थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई है.
2 पक्षों में झगड़ा, युवक की मौत
वहीं सोनीपत जिले के दातौली गांव से 2 दिन पहले ही दो पक्षों में झगड़े का मामला सामने आया था. दोनों पक्षों मे लाठी-डंडों और चाकू से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. इस हमले में 21 वर्षीय साहिल की चाकू लगने से मौत हो गई. वहीं दूसरे पक्ष के यश, वंश और अजय नाम के युवक घायल हो गए. जिसमें से अजय की स्थिति गंभीर बनी हुई है. यश और वंश का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है वही गंभीर रूप से घायल अजय को खानपुर कलां के मेडिकल कालेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर बड़ी घटना में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी.
मृतक पक्ष ने अस्पताल में किया हंगामा
वहीं दो पक्षों में हुए इस झगड़े में मृतक साहिल के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामे की सूचना पर गन्नौर एसीपी, मुरथल और गन्नौर पुलिस भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद मृतक साहिल को शांत करवाया गया.
यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: हरियाणा के 22 जिलों में आज झमाझम बारिश के आसार, अब तक 405MM बरसे बादल, आगे ऐसा रहेगा मौसम