Shri Akal Takhat Sahib: श्री अकाल तख्त साहिब के नए जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने संभाला पदभार, पगड़ी पहनाकर निभाई गई रस्म
Amritsar: ज्ञानी रघबीर सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब के नए जत्थेदार के रूप में पदभार संभाला है. उन्हें ज्ञानी हरप्रीत सिंह की जगह लगाया गया है. ज्ञानी अमरजीत सिंह ने उन्हें पहली दस्तार भेंट की.
Punjab News: श्री अकाल तख्त साहिब के नए जत्थेदार के रूप में ज्ञानी रघबीर सिंह ने आज अपना पदभार संभाल लिया है. ज्ञानी रघबीर सिंह पाठ के भोग के बाद श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और सिख संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे. नए जत्थेदार के रूप में उन्हें पगड़ी पहनाई गई. आपको बता दें श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार का पद लंबे समय बाद किसी एक स्थायी जत्थेदार ने संभाला है. इससे पहले ज्ञानी हरप्रीत सिंह को श्री अकाल तख्त साहिब का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था.
ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार के तौर पर इस कार्यक्रम में भाग लिया. वहीं शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इस दौरान स्टेज को संभाला और ज्ञानी रघबीर सिंह की पदभार ग्रहण प्रक्रिया को शुरू करवाया. ज्ञानी अमरजीत सिंह ने नए जत्थेदार रघबीर सिंह को पहली दस्तार भेंट की. जिसके बाद अकाली दल की तरफ से दलजीत सिंह चीमा और फिर तख्त श्री दमदमा साहिब की तरफ से ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने रघबीर सिंह को दस्तार भेंट की.
16 जून को हुई थी नए जत्थेदार की घोषणा
आपको बता दें कि 16 जून को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अंतरिम कमेटी की आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें ज्ञानी रघबीर सिंह को नया जत्थेदार बनाने का फैसला किया गया. उन्हें हरप्रीत सिंह हालांकि बठिंडा की जगह लगाया गया. मीडिया रिपोर्टस की माने तो ज्ञानी हरप्रीत सिंह को लेकर शिरोमणि अकाली दल काफी समय से नाराज चल रहा था. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा की सगाई में जाने के बाद विवाद और बढ़ गया था. कुछ दिन पहले सीएम मान ने भी जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को हटाए जाने को लेकर SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी पर तंज कसते हुए कहा था कि शिरोमणि कमेटी के कार्यकारी प्रधान ने उन्हें पद से उतारा है वो तो पक्के है नहीं, लोगों को हटाने में लगे हुए है.
यह भी पढ़ें: Punjab: हिमाचल के सीएम सुक्खू ने ऐसा क्या किया कि नवजोत सिद्धू ने ट्विटर पर बोला थैंक्यू? जानें क्या है पूरा मामला