(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
New Parliament Building: नए संसद भवन का विरोध करने वालों से अनिल विज का सवाल- 'क्या सांसद बनने के लिए चुनाव भी नहीं लड़ेंगे?'
Parliament Building Inauguration: विपक्षी दलों द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध होने पर गृह मंत्री विज ने पूछा, 'जो सांसद और पार्टियां बहिष्कार कर रही हैं, वह बहिष्कार स्थाई है या अस्थाई है.'
Haryana News: नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले देश में जबदस्त सियासी घमासान मचा हुआ है. मुख्य विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध कर रही हैं. सभी का कहना है कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों नहीं, बल्कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा करवाया जाना चाहिए. ऐसा ना करके राष्ट्रपति पद का अपमान किया जा रहा है.
हरियाणा में कांग्रेस (Haryana Congress) द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध करने पर गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने ट्वीट कर लिखा, 'नए संसद भवन का जो सांसद और पार्टियां बहिष्कार कर रही हैं वह बहिष्कार स्थाई है या अस्थाई है? क्या अब वह कभी भी इस नए संसद भवन में नहीं आएंगे और इसलिए संसद भवन में आने के लिए वह चुनाव भी नहीं लड़ेंगे?
विधानसभा अध्यक्ष की भी आई प्रतिक्रिया
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने भी विपक्षी दलों द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'संसद भवन लोकतंत्र का मंदिर है. इसके उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करना लोकतंत्र का अपमान है. गुप्ता ने कहा कि ऐसा करके कांग्रेस ने अपनी लोकतंत्र विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है.'
बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं विपक्षी दलों द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार को लेकर बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण अत्रे ने कहा, 'इससे कांग्रेस की दोहरी मानसिकता सामने आई है. विपक्ष पीएम मोदी के दुनिया में बढ़ते कद को देखकर परेशान हैं. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं इसलिए वो ऐसे मुद्दे उठाकर अपने लिए जमीन तलाश रहे है.'
‘लोकतांत्रिक परंपराओं की अनदेखी कर रहे PM’
कांग्रेस प्रवक्ता केवल ढींगरा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रपति लोकतंत्र में सबसे बड़े संवैधानिक पद पर आसीन होती हैं. इसलिए उद्घाटन उनसे ही करवाया जाना चाहिए. लेकिन पीएम मोदी खुद की छवि को और बड़ा दिखाने के लिए लोकतांत्रिक परंपराओं की अनदेखी कर रहे हैं.