New Parliament Building: नीति आयोग की बैठक में शामिल न होने पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, 'जब आपके प्रयास खत्म...'
Chandigarh: स्वास्थ्य मंत्री डॉ.बलबीर सिंह ने पिछली सरकारों की गलती की सजा आम आदमी पार्टी को दी जा रही है. आरडीएफ का गलत काम अकाली दल और कांग्रेस ने किया था.
Punjab News: पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने नीति आयोग की बैठक में ना शामिल होने और नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के शामिल ना होने को लेकर कहा कि केवल पंजाब ही नहीं और बहुत से राज्य नीति आयोग की मीटिंग और नई संसद का बायकाट करने जा रहे हैं. कुछ हालात ऐसे हैं जिनकी वजह से हम को यह करना पड़ रहा है. जब आप के सभी प्रयास खत्म हो जाते हैं. तब जाकर हमें अपना विरोध जताने के लिए यह करना पड़ा.
'आरडीएफ के फंड को रोक दिया गया'
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र की सरकार लगातार राज्य सरकारों के साथ ऐसा ही कर रही है और एक अलग सोच डिक्टेटरशिप कि देश में चल रही है. जिसके कारण राज्य सरकारों को तंग किया जा रहा है और इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल एक आगे की भूमिका निभा रहे हैं सभी को साथ लाने के लिए. पंजाब के आरडीएफ के फंड को रोक दिया गया, पंजाब और राज्यों के टैक्स अब केंद्र ले रहा है, जब से हमारी सरकार आई है तो सही से काम कर रही है जो पिछली सरकारों ने गलती की उसकी सजा आम आदमी पार्टी को दी जा रही है, आरडीएफ का गलत काम अकाली दल और कांग्रेस ने किया जो आज बीजेपी के साथ है.
जालंधर में भी शुरू होगी योगा क्लास
पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही योगा क्लास के बारे में बताते हुए मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि जालंधर में भी योगा क्लास की शुरुआत होने जा रही है, 144 जगह पर अभी क्लास चल रही है. हमको 80 ट्रेनर की जरूरत थी, जिस में से 65 ने अप्लाई किया, 42 ने ट्रेनिंग पूरी की है, एक टीचर एक दिन में 4 क्लास लगाता है, इस वार हमको 125 लोगो ने अप्लाई किया और 38 की हमें जरूरत थी. 2500 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को ट्रेन किया जाएगा. इसके अलावा आशा वर्कर जो हजारों में है इनको ट्रेनिंग दी जाएगी, गांव-गांव तक और हर शहर में योगा पहुंच जाएगा.
PIMS जालंधर को लेकर भी बोले मंत्री
उन्होंने कहा कि यह अकाली दल के समय किसी मंत्री एमएलए को दे दिया था जिसने इस मुद्दे पर काम नहीं किया उसके बाद उसने आगे किसी को दे दिया. सरकार को हर साल 5 से 7 करोड रुपए देने होते हैं जो पिछले 5-7 सालों से नहीं दिए गए. इस मुद्दे को लेकर सीएम मान के साथ बातचीत चल रही है और प्रिंस की जो सोसाइटी है उनकी भी मीटिंग सीएम मान के साथ है जल्द इस मुद्दे को लेकर हम काम करने जा रहे है.
‘प्रोटोकॉल के अनुसार काम करें’
एसजीपीसी का पता नहीं वह कौन से तथ्य पेश कर रहे हैं लेकिन एसजीपीसी को एक अपील करते हैं अगर वह सही तरीके से पंजाब सरकार का सहयोग देना चाहते हैं तो एक प्रोटोकोल होता है आप मुख्यमंत्री से मिले उनके साथ मिलकर इस मुद्दे पर बात करें लिखित रूप में इस चीज के लिए काम करें प्रोटोकॉल के अनुसार काम करें. पंजाब सरकार हर तरीके से काम करने को तैयार हैं. हम कॉलेज शुरू करवाना चाहते हैं लेकिन कई जगह पर जमीन को लेकर विवाद चल रहे हैं. जिसको लेकर मामले कोर्ट में चले जाते हैं और इन मामलों को हल कर जल्द इस मामले की शुरुआत की जाएगी. क्योंकि हमारा पैसा ऐसे ही पड़ा है.
‘पीड़ितों को जल्द मिलेगा इंसाफ’
पर्ल के मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ.बलबीर सिंह ने कहा कि यह रियल स्टेट का सबसे बड़ा घोटाला था. जिससे बहुत से लोगों के पैसे फंस गए लेकिन अब जल्द इस मामले में कार्रवाई होगी और हल किया जाएगा. जो पीड़ित लोग हैं उन्हें इंसाफ दिलवाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Warish Punjab De: अमृतपाल सिंह जेल में तो अब कौन होगा 'वारिस पंजाब दे' का 'वारिस'?