Happy New Year 2022: देश के कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए बंदिशें लगा दी है, लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार ओमिक्रॉन के डर के बजाए पर्यटन से मुनाफा देख रही है. यही वजह है कि अभी हिमाचल में कोई बंदिशें नही लगाई गई हैं. पहाड़ों की रानी शिमला सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर न्यू ईयर पर मनाये जाने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. शिमला में पर्यटकों का हुजूम उमड़ आया है. बढ़ते ओमिक्रॉन के खतरे और कानून व्यवस्था को लेकर शिमला पुलिस ने पर्यटकों को नियमों के पालन की सलाह दी है.
शिमला पुलिस ने नए साल के जश्न के लिए शहर को 5 सेक्टर में बांटा है, जबकि छठा सेक्टर ट्रैफिक का होगा. शहर में नए साल पर 250 पुलिसकर्मी सुरक्षा का जिम्मा देख रहे हैं. पूरे शहर में ट्रैफिक और कानून व्यवस्था के लिए पुलिस जवानों को तैनात कर दिया है. पुलिस अधीक्षक डाॅ. मोनिका भटूंगरु ने बताया कि नए साल के जश्न के लिए भारी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं, जिसके चलते ट्रैफिक की समस्या भी आ रही है, इसलिए जिला प्रशासन ने नए साल पर 5 प्रतिबंधित सड़कों को पार्किंग के लिए खोल दिया है.
हिमाचल में कोरोना से अब तक 3856 मौत
उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था के लिए 4 रिजर्व फोर्स शहर में तैनात कर दी गईं हैं और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए पर्यटकों से कोविड नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है. हालांकि हिमाचल प्रदेश में ओमीक्रॉन का एक मामला सामने आया था, वह भी ठीक हो चुका है और फिलहाल एक्टिव मामले 370 रह गए हैं. लेकिन 70 लाख की आबादी वाले प्रदेश में कोरोना से 3856 मौत हो चुकी हैं. दूसरी लहर में तो मौतों का आंकड़ा चार गुणा बढ़ गया था. ऐसे में ओमिक्रॉन की तीसरी लहर के बीच नए साल पर जुटने वाली भीड़ क्या नियमों के पालन से संक्रमण को रोक पाएगी?
ये भी पढ़ें-
Welcome 2022: नए साल पर घर ले आएं ये शुभ और मंगल प्रतीक चिन्ह, सालभर घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि
Relationship Tips: अपने एक्स को अब तक भूल नहीं पाए हैं आप? संकेत देती हैं ये बातें