खुशखबरी! इस टोल प्लाजा के गुजरने वालों को मिलेगी 40% की छूट, NHAI ने घटाई दरें, आज से लागू
Rohtak National Highway: एनएचएआई ने रोहतक नेशनल हाईवे पर स्थिट टोल प्लाजा पर टोल की दरों में कटौती का ऐलान किया है. जीप, कार जैसे छोटे वाहनों को अब दोनों साइड के लिए 90 रुपए देने होंगे.
Panipat-Rohtak National Highway: रोहतक नेशनल हाईवे (Rohtak National Highway) से गुजरने वाले लोगों के लिये राहत भरी खबर है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल दरों में कटौती का ऐलान किया है. घटी हुई दरें आज यानी 26 फरवरी से लागू होंगी. टोल की घटी दरों से न केवल यहां से गुजरने वाले लोगों को फायदा होगा, बल्कि यहां लोकल एरिया में रहने वाले लोगों को ही इससे बड़ी राहत मिलेगी.
टोल दरों में क्या हुआ बदलाव
टोल दरों में बदलाव के बाद अब जीप कार जैसे छोटे वाहनों को एक साइड के लिए 60 रुपए जबकि दोनों साइड यानी अप डाउन के लिए 90 रुपए देने होंगे. इससे पहले इन वाहनों के लिए एक तरफ से 100 रुपए जबकि अप डाउन के लिए 155 रुपए देने होते थे. नई दरों के बाद अब व्यावसायिक वाहनों को सिंगल साइड के लिए 160 रुपए के बजाए 100 रुपए जबकि दोनों साइड के लिए 235 रुपए के बजाय 150 रुपए देने होंगे.
हेलीमंडी-पाल्हावास रोड पर टोल होगा बंद
पानीपत-रोहतक रोड पर स्थित टोल प्लाजा की दरें घटाने के साथ ही NHAI ने हेलीमंडी-पाल्हावास रोड पर गांव चौकी नंबर-1 के निकट बनाए गए टोल को 1 मार्च से बंद करने का ऐलान किया है. इसके अलावा कोसली-कनीना रोड पर गुजरवास के पास बनाए गए दूसरे टोल प्लाजा को लेकर भी समीक्षा की जाएगी. बता दें कि कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने विधानसभा में दोनों टोल से लोगों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया था.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र के प्रश्नकाल के दौरान बताया था की टीपी-53 रेवाड़ी जिले के किमी 69.00 पर ग्राम गुज्जरवास के पास सुबाना कोसली नाहर कनीना रोड (स्टेट हाईवे-22) पर है. वर्तमान में सरकार को इस टोल प्लाजा से औसतन लगभग 141 लाख रुपए सालाना का राजस्व प्राप्त हो रहा है. वहीं टोल प्लाजा-54 से सरकार को सालाना 40 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हो रहा है.