Kartarpur News: पंजाब में 70 फीट गहरी खाई में फंसे 54 वर्षीय तकनीशियन को निकालने के लिए रविवार (13 अगस्त) को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) कर्मियों की एक टीम को तैनात किया गया है. तकनीशियन के खाई में गिरने से मौके पर हड़कंप मच गया. इस दौरान एक अन्य कर्मचारी भी गड्ढे में गिर गया था, लेकिन उसे सुरक्षित निकाल लिया गया था.


कर्मचारी की पहचान सुरेश यादव के रूप में हुई है. सुरेश यादव हरियाणा के जिंद के रहने वाले हैं और उन्हें खाई खोदने का अच्छा अनुभव है. शनिवार (12 अगस्त) शाम को जालंधर जिले के करतारपुर के पास दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान खुदाई के लिए लगाई गई मशीनों तकनीकी खराबी आ गई. इस खराबी को ठीक करते समय दो कर्मचारी गड्ढे में गिर गए थे. 


गड्ढे में गिरे एक कर्मचारी को सुरक्षित बचा लिया गया


बचावकर्मी उस मजदूर को निकालने के लिए एक समानांतर गड्ढा खोद रहे हैं, जिस पर मिट्टी का एक बड़ा टुकड़ा उस पर गिर गया. दरअसल सुरेश यादव एक अन्य तकनीशियन पवन कुमार के साथ मशीन का निरीक्षण करने के लिए खाई में उतरे थे. जब वे खाई में थे तब यह हादसा हुआ. दोनों कर्मचारियों के गड्ढे में गिरने से मौके पर अफरातफरी मच गई. दोनों को निकालने के लिए तरकीबें की जाने लगी. फिलहाल पवन कुमार को सफलतापूर्वक बचा लिया गया, जबकि यादव फंस गए. 


गड्ढे से निकालने के लिए खोदी गई है समानांतर सुरंग


दोनों कर्मचारियों को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के ठेकेदार द्वारा नियुक्त किया गया है, जो एक्सप्रेसवे के कपूरथला-करतारपुर खंड का निर्माण कर रहा है. आपातकालीन सहायता प्रदान करने के लिए डॉक्टरों की एक टीम और एम्बुलेंस मौके पर तैनात है. प्रभावित कर्मचारी को खाई के अंदर ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति प्रदान की जा रही है. एक बचावकर्ता ने बताया, समानांतर सुरंग खोदने के बाद तकनीशियन तक पहुंच बनाने के लिए एक अन्य क्षैतिज सुरंग के माध्यम से एक रास्ता बनाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Mahapanchayat: 'खट्टर की जगह योगी जैसे मुख्यमंत्री क्यों नहीं दे रहे?' हिंदू महापंचायत में आचार्य ने PM से पूछा सवाल